वन विभाग की कार्यवाही से लकड़ी तस्करो में मचा हड़कम्प, लकड़ी तस्कर 46 नग चिरान लोड पिकप सहित पकड़ाया

0

सूरजपुर : जिले के वनपरिक्षेत्र कुदरगढ़ में वन विभाग की सक्रियता से लकड़ी तस्करो के होश उड़ गए है।वन विभाग ने रात्रि गस्ती को तीव्र कर दिया है जिससे परिणामस्वरूप ही एक दिन पूर्व 46 नग चिरान लोड पिकप वाहन को लकड़ी तस्कर सहित पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।

इस सम्बंध में वन परिक्षेत्राधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया की वन परिक्षेत्र कुदरगढ़ अंतर्गत अवैध लकड़ी तस्करी की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके मद्देनजर विभाग द्वारा रात्रि गस्ती को प्राथमिकता के साथ तेज कर दिया है इसी दौरान जब विभाग द्वारा कुदरगढ़ बाई पास रोड कक्ष क्रमांक पी 1529 में बीती रात 11बजकर 10 मिनट रात्रि में गस्ती किया जा रहा था तभी बिहारपुर रोड की तरफ से एक पिकप वाहन आती हुई दिखाई दी जिसके चालक ने वन विभाग के कर्मचारियों को देख कर वाहन की गति तेज कर दी जिससे विभाग के कर्मचारियों को शंका हुई और उक्त वाहन का घेराबन्दी करके रोका गया जिसका नम्बर प्लेट पर CG15AC3215 अंकित था ।वाहन की जांच करने पर 46 नग इमारती चिरान लोड पाया गया तथा वाहन चालक से पूछने पर अपना नाम धर्मेंद्र पिता चन्द्रिका खैरवार निवासी ग्राम मोहरसोप तहसील थाना बिहारपुर बताया गया ।वन विभाग के द्वारा उक्त वाहन को जप्ती कर कार्यालय कुदरगढ़ ओड़गी लाया गया ततपश्चात वाहन की जांच की गई तो वाहन का इंजन क्रमांक TADIL60729 व चेचिस क्रमांक।ZP2TAKDIL83156 पाया गया जिसका स्वामी चन्द्रिका प्रसाद पिता रामनाथ खैरवार थाना तहसील बिहारपुर है।जप्ती की गई चिरान का मूल्य लगभग 50,000 रुपये है ।उक्त प्रकरण में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52,33 छत्तीसगढ़ राज्य वनोपज व्यापार (विनीयमन )अधिनियम 1969 की धारा 5,15,16 छत्तीसगढ़ काष्ट चिरान अधिनियम के तहत जप्ती कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *