आम लोगो को और अधिक जागरूक होकर शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु आगे आने की जरुरत :प्रभारी मंत्री श्री अमर अग्रवाल

0

JOGI EXPRESS

कोरिया प्रदेश के वाणिज्यक, उद्योग एवं नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आज यहॉ जिला मुख्यालय स्थित सास्कृतिक भवन के सभाकक्ष में जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया। प्रदेष के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े की अध्यक्षता में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले, मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक श्री श्याम  बिहारी जायसवाल विषेश रूप से उपस्थित थे। जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा के कुषल मार्गदर्षन में किया गया।
नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की सुचारू क्रियान्वयन और इसमें और अधिक गति देने के लिए आज जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के सांस्कृतिक भवन में जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के नगरवासियों द्वारा अपनी मांगो और समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये। श्री अग्रवाल ने उनकी गंभीरता से लिया और उनके समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवेदक के समक्ष बुलाकर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देष दिये। उन्होनें कहा कि राज्य शासन द्वारा आम जनता के विकास और उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगो को और अधिक जागरूक होकर शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु आगे आने की बात कही। इस अवसर पर वरिश्ठ नागरिक श्री तीरथ गुप्ता, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed