सूरजपुर पुलिस ने हत्या के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

सूरजपुर: जिले के पुलिस चौकी बसदेई निवासी निवासी दिनेश सोनी ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 06.01.2021 बुधवार के शाम 6.30 बजे गांव के किराना दुकान में सामान लेने गया था वहां इसका भतीजा मनीष सोनी अपनों दोस्तों के साथ बैठा था जिसे घर जाने के लिए बोला तब मनीष अपने मोटर सायकल से घर जाने लगा, यह सामान खरीदकर घर जा रहा था तो रास्ते में मनीष मोटर सायकल सहित गिरा था सिर, गर्दन में चोट लगा था मनीष से पूछने पर बताया कि रविन्द्र सिंह, सतीश सिंह, अर्जुन, ललउ व विजेन्द्र सिंह ने मारपीट किया है इसके बाद वह बेहोश हो गया जिसे जिला चिकित्सालय सूरजपुर उपचार हेतु लाया जहां डाॅक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 11/21 धारा 147, 302 भा.दं.सं. के तहत मामला पंजीबद्व करते हुए घटना के बारे में थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराया जो उन्होंने घटना में संलिप्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर व चौकी बसदेई की संयुक्त पुलिस टीम ने आरोपी रविन्द्र सिंह पिता प्रताप सिंह उम्र 21 वर्ष, सतीश सिंह पिता रामप्रसाद सिंह उम्र 30 वर्ष, अर्जुन सिंह पिता ललउ सिंह उम्र 27 वर्ष, ललउ सिंह पिता बालसाय उम्र 50 वर्ष व विजेन्द्र सिंह पिता छत्तर सिंह उम्र 33 वर्ष सभी निवासी ग्राम जूर मांझीपारा, चौकी बसदेई को उनके गांव से हिरासत में लिया।
आरोपी अर्जुन सिंह ने मेमोरण्डम कथन में बताया कि बुधवार के शाम करीब 6.30 बजे सोनिया सिंह घर के पीछे खलिहान तरफ आग जलाने के लिए लकड़ी लेने गई थी जिसका हल्ला सुनकर वहां पहुंचा तो मनीष सोनी इसकी बहन सोनिया को छेड़छाड़ कर गाली-गलौज कर रहा था जिसे मना करने पर नहीं माना जिसे 2-3 झापड़ मारकर वहां से भगा दिया। उसके कुछ देर बाद मनीष अपने मोटर सायकल से इसके घर के सामने आया और फिर से गाली-गलौज करने लगा उसी समय यह घर से बाहर निकला और पड़ोस के रविन्द्र, विजेन्द्र, सतीश और ललउ सिंह सभी ने मिलकर मनीष को डंडा, हाथ मुक्का से मारपीट किए जिस कारण वह मोटर सायकल से गिर गया और खून निकलने लगा इसके बाद सभी वहां से भाग गए। घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त कर पांचों आरोपियों के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में एसआई हिम्मत सिंह शेखावत, एएसआई गजपति मिर्रे, बृजमोहन गुप्ता, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालीब शेख, अदीप प्रताप सिंह, वरूण तिवारी, हंसराम कनेडिया, आरक्षक रावेन्द्र पाल, हेमन्त यादव, प्रेमसागर साहू, हरिकिशन राजवाड़े, जितेन्द्र पटेल, अमरेन्द्र दुबे, प्रदीप साहू व इसित बेहरा सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed