भूपेश सरकार में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई : मो. असलम

0

भाजपा नेताओं को इस पर बोलने से पहले अपना कार्यकाल याद करना चाहिए

रायपुर/23 दिसम्बर 2020। प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सहित नेता प्रतिपक्ष व अन्य भाजपा नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था और अपराध के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं को पहले अपना पन्द्रह साल का कार्यकाल याद करना चाहिए, उसके बाद ही किसी विषय पर बयानबाजी करना चाहिए। भाजपा के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति क्या थी और कितने अपराध हुए इस पर नजर दौड़ाएंगे तो कांग्रेस के दो साल के कार्यकाल का फर्क साफ नजर आ आएगा। भूपेश सरकार में पुलिसिंग न सिर्फ चुस्त-दुरुस्त हुई बल्कि बड़े-बड़े वारदातों पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अपराधियों को शिकंजे में लेकर सीखचों के पीछे भी डालने भी सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि 15 साल के बीजेपी शासनकाल में हजारों महिलाएं और नाबालिग बच्चे लापता हुए, आदिवासी आश्रमों में बालिकाओं से दुराचार की अनेक घटनाएं हुईं। हत्या, लूट, बलात्कार की सैकड़ों घटनाएं हुई। इनके कार्यकाल में ऐसी कई दिल-दहलाने देने वाली घटनाएं भी हुई जो शायद उन्हें स्मरण नहीं हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम उन घटनाओं की याद दिलाना नहीं चाहते लेकिन यह जरूर बताना चाहेंगे कि भूपेश सरकार में किसी भी अपराध पर कार्रवाई न हो यह नामुमकिन है।

प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने जारी बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस किसी भी अपराध को रोकने और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए पूरी तरह से गंभीर है। अपराधियों की धरपकड़ हो रही है और अपराध दर्ज हो रहे हैं। यही वजह है कि अपराधियों में खलबली मची हुई है। कांग्रेस सरकार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। अपराध रोकने, अपराध दर्ज करने, अपराधियों को पकड़कर सजा दिलाने तक छत्तीसगढ़ की पुलिस पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी कर रही है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में पुलिसिंग और कानून व्यवस्था की स्थिति कई राज्यों की तुलना में बेहतर व सराहनीय है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ और नियंत्रण में है, कहीं भय-आतंक का वातावरण नहीं है। भूपेश बघेल की संवेदनशील सरकार की स्पष्ट नीति है कि अपराधी बचेगा नहीं और निर्दोष फंसेगा नहीं। कांग्रेस शासन में पुलिस की तत्परता और सक्रियता का इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा कि उसने सालों से प्रदेश और राजधानी में हो रही ड्रग तस्करी का ना सिर्फ खुलासा किया बल्कि इस मामले में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया। हत्या-लूट जैसे मामलों में वारदातों में तत्परता के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुष्कर्म जैसे मामले में 36 घंटे से भी कम समय में चालान पेश कर मिसाल कायम किया है। जुए-सट्टे जैसे अवैध कारोबार रोकने भी पुलिस लगातार अभियान चला रही है। भाजपा नेताओं को इसके लिए पुलिस की सराहना करनी चाहिए। शराब की अवैध बिक्री रोकने और कोचियों की धरपकड़ की कार्रवाई आबकारी विभाग लगातार कर रहा है। भाजपा के कार्यकाल में ड्रग तस्करी और नशा परोसने वालों के फैले जाल को भूपेश सरकार की तत्परता के चलते तोडऩे में पुलिस कामयाब हुई और बड़ी संख्या में तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। रेत माफियों पर भी शिकंजा कसा है और डीएमएफ के जरिए जिलों में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। मोहम्मद असलम ने कहा कि भाजपा नेता सिर्फ चर्चा में बने रहने के लिए कानून व्यवस्था जैसी स्थिति पर बयानबाजी कर सच्चाई को झूठलाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। यह बात जनता भी समझ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *