September 21, 2024

राज्य सरकार ने किसानों से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों, वनवासियों, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के निवासियों, सभी की बेहतरी के लिए काम किया है।चिंतामणि महराज

0

कोरिया:राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में आज संसदीय सचिव एवं सामरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री चिंतामणि महाराज ने राज्य सरकार की दो सालों की उपलब्धियों की जानकारी दी। संसदीय सचिव ने कहा कि सरकार ने पिछले दो सालों में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ लक्ष्य को लेकर सभी वर्गों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों, वनवासियों, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के निवासियों, सभी की बेहतरी के लिए काम किया है। वैश्विक महामारी के दौर में भी छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने प्रदेष का चहुंमुखी विकास किया है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया के प्रतिनिधियों को कोरिया जिले में हुए बेहतर कार्यों की भी जानकारी दी। प्रेस वार्ता में संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, कलेक्टर श्री एसएन राठौर, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्र मोहन सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *