September 22, 2024

वर्चुअल मैराथन की तैयारी जोरो पर,500 प्रतिभागियों को किया गया टी-शर्ट का वितरण

0

बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित प्रथम वर्चुअल मैराथन को लेकर जिले के सभी वर्गो में अत्यधिक उत्साह देखा जा रहा है। राज्य सरकार के दो वर्ष नवा छत्तीसगढ़ के पूरा होने के मौके पर ‘बात है अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के थीम पर पहली बार देश मे इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर जिले के युवाओं में काफी उत्साह है। गांवों से लेकर शहरों तक धावक इस मैराथन में हिस्सा लेने की तैयारी की जा रही है। जिले मे अब तक इस मैराथन में भाग लेंने वालों की सँख्या 2 हजार 4 सौ 20 है। इसमें शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागियों ने 10 दिसंबर तक खेल एवं युवा कल्याण या जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट www.sportsyw.cg.gpv.in या www.dprcg.gov.in या www.jansampark.cg.gov.in पर अपना पंजीयन कराया है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लोग अपने शहर, कस्बे, गाॅव में अपने धर, पार्क, मैदान या सड़क पर अकेले शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इस मैराथन में शामिल होंगे।
इस वर्चुअल मैराथन में जिले के प्रथम 500 पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को टी- शर्ट प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में पंजीकृत प्रतिभागियों को टी शर्ट का वितरण आज सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में किया गया है। पंजीयन लिंक के साथ ऑनलाइन वर्चुअल मैराथन का लोगो और स्लोगन को प्रतिभागी टी-शर्ट पर 13 दिसंबर 2020 रविवार को सुबह 6 से 10 बजे तक चिपकाकर दौड़ सकते हैं। इस मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागी को अपने दौड़ की तस्वीर खींचनी है या वीडियो बनाना है और उसे #Runwithchhattisgarh हेशटैग के साथ सोशल मीडिया पर 13 दिसंबर, सुबह 6 से 11 बजे के बीच अपलोड करेंगे। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल मैराथन के प्रतिभागियों को किसी भी स्थान में एकत्रित होकर दौड़ लगाना पूर्णतया वर्जित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *