September 21, 2024

गैस एजेन्सीयो की मनमानी से आम उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी,आम उपभोक्ताओं की परेशानी के निराकरण के लिए कांग्रेस ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

0

रायपुर/गैस एजेन्सीयो की मनमानी से आम उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को देखते हुए आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने साथियों सहित रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।विगत कुछ दिनो से कोरोना काल के समय कुछ गैस एजेन्सीयो द्वारा आम उपभोक्ताओं को ऑनलाईन बुकिंग मे हो रही दिक़्क़तों के चलते उन्हें एजेन्सीयो के बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे है।रीफ़ीलिंग के लिए उपभोक्ताओं को घंटो संघर्ष करना पड रहा है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने बताया कि उपभोक्ताओं को बार-बार गैस एजेन्सीयो मे क्यों बुलाया जा रहा है।कोरोना काल मे गैस एजेन्सीयो तथा गोदामों मे लग रही लम्बी-लम्बी लाईन से कोरोना बीमारी फैलने का डर बना हुआ है।अगर कोई अनहोनी होती है तो इसकी ज़िम्मेदारी किसकी होगी।ओ.टी.पी के नाम पर गैस एजेन्सीयो से लेकर गोदामों तक आम उपभोक्ताओं को हर दिन चक्कर लगाने पड रहे है।जिस वजह से उपभोक्ता हलाकान व परेशान है।यदि ओ.टी.पी के कारण किसी भी उपभोक्ता के साथ किसी भी तरह का बैंकिंग फ़्रॉड होता है तो उसकी जवाबदारी कौन लेगा।जब उपभोक्ता एक बार आधार कार्ड दे चुका है तो फिर  से बार-बार उपभोक्ताओं से आधार कार्ड क्यों मँगवाए जा रहे है।गैस एजेन्सीयो की ज़िम्मेदारी है की उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की घर पहुँच सेवा दी जाए,जिसका पालन कई एजेन्सीया नहि कर रही है।उपभोक्ताओं को प्री डिलीवरी चेकिंग की सुविधा है पर गैस एजेन्सीयो द्वारा इसका पालन नहि किया जा रहा है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि पंकज मिश्रा आगे कहा कि हमने रायपुर कलेक्टर से माँग की है की शीघ्र अतिशीघ्र गैस एजेन्सीयो की मनमानी पर लगाम लगाते हुए उपभोक्ताओं की परेशानी को वे दूर करे।आज ज्ञापन सौपने वालों मे मुख्य रूप से NSUI ज़िलाध्यक्ष अमित शर्मा,शाहिद कुरैशी,मनहरण वर्मा,योगेश तिवारी,सर्वजीत ठाकुर,सतीश सिंह ठाकुर,संकल्प मिश्रा,राजू ठाकुर,अज़ीज़ अहमद,हेमंग हनुमंत,अजय कुजुर,राजीव श्रीवास,मेंहताब हूसैन,शेख़ इमरान खान,जितेंद्र यादव,गोपी जाल,रोशन ध्रुव,विक्की बनसोढ,सन्नी दास आदि उपस्थित थे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *