एसईसीएल ने दी निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री आर.के. निगम को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

0

बिलासपुर-दिनांक 31-10-2020 को कोलइण्डिया/एसईसीएल से सेवानिवृत्त होने वाले निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री आर.के. निगम के सेवानिवृत्त होने पर एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन स्थित सीएमडी सभाकक्ष में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.पी. पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. चैधरी, महाप्रबध्ंाक (खनन) श्री एस.के. पाल, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) श्री ए.के. सक्सेना की उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गई।

इस कार्यक्रम में स्वागतोपरांत निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री आर.के. निगम ने कोलइण्डिया में अपने लगभग चार दशक के सेवाकाल के दौरान सबके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कोयला क्षेत्र की चुनौतियों को स्वीकार कर अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध होते हुए निरंतर कार्यरत रहने से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। उन्होंने कार्य के दौरान सफलता के लिए कर्तव्यपरायणता एवं समयबद्धता को आवश्यक मूलमंत्र बताया। उन्होंने आने वाले समय में एसईसीएल के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आगे अपने सम्बोधन में कोलइण्डिया एवं एसईसीएल में बिताए अपने पलों को साझा करते हुए एसईसीएल द्वारा दिए गए इस आत्मीय सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.पी. पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. चैधरी ने अपने-अपने उद्बोधन में श्री निगम की नम्रता, मिलनसारिता, आत्मीयता, कर्मठता, प्रेरणादायक नेतृत्व, प्रबंधकीय कौशल, नवीनतम प्रौद्योगिकी के उपयोग, बैठकों में कम्पनी के समक्ष आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए तर्कपूर्ण सुझाव एवं त्वरित निर्णय क्षमता आदि का उल्लेख करते हुए उनके साथ कार्य के दौरान आए अनुभव को सबके साथ साझा किया। सभी ने उनके सेवानिवृत्ति उपरांत सपरिवार सुखमय भविष्य की ईश्वर से कामना की।

कार्यक्रम में मानपत्र का पठन महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) श्री रंजन पी. शाह ने किया जिसे अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.पी. पण्डा एवं सहयोगी निदेशकगणों द्वारा श्री आर.के. निगम को भेंट किया गया। कार्यक्र्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा संग्रहित फोटो एलबम एवं प्रेस कतरने प्रस्तुत की गयी जिसे अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.पी. पण्डा एवं सहयोगी निदेशकगणों द्वारा श्री निगम को भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभात कुमार कुमार उप प्रबंधक (सचिवीय/राजभाषा) ने किया। धन्यवाद ज्ञापित महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) श्री ए0के0 सक्सेना ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *