मरवाही की जनता के स्मरण में स्व.जोगीः कौशिक

0

गौरला। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के अन्याय, अत्याचार के खिलाफ मरवाही की जनता में बदलाव का मन दिख रहा है। जनता में प्रदेश सरकार को लेकर जो जनाक्रोश है, वह सबके मनोभाव से समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जन आंकाक्षी योजनाओं का मरवाही के साथ पूरे प्रदेश की जनता को कोई लाभ नही मिल रहा है। जिसे भी लेकर  जनता में साफ आक्रोश दिख रहा है। जिसका जवाब भी  आने वाले तीन दिसम्बर को जनता कांग्रेस को जरूर देगी।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने  कहा कि स्व. अजीत जोगी के परिवार को बदले भावना से प्रदेश की सरकार प्रताड़ित कर रही है। प्रदेश सरकार के बदले की कार्रवाई से जनभावना को आघात पंहुचा है। मरवाही की जनता ने तय कर लिया है कि स्व. जोगी को स्मरण कर मतदान करेगी। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने रानीझाप,,नेवरी, बेलगोहनी सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी डॉ.गंभीर सिंह को समर्थन देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *