राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम ने डॉ.के के ध्रुव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया

0

रायपुर : राज्यसभा सांसद एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम ने जिला मरवाही गौरेला पेड्रा विधानसभा उपचुनाव के क्षेत्र शिवनी बदरोडी में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ.के के ध्रुव का चुनाव प्रचार करते हुए विशाल जन सभा को संबोधित करते हुआ कहा कि कांग्रेस के सरकार सत्ता में आये दो साल भी पूरा नही हुआ है अौर इतने कम समय में ऐतिहासिक निर्णय लिये गये है जिसके कारण आज छत्तीसगढ़ मे किसानो के चेहरे में मुस्कान है . श्रीमती फूलों देवी ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी अौर 15 साल तक विकास की पहिए वहीं के वहीं थम गया था जब जब चुनाव आया भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता के पास जाकर बड़ी बड़ी बातें करते है जुमला की बौझार करते है.सत्ता के लोभ में झूठे वादे करते है।

कांग्रेस की सरकार भुपेश बघेल के सरकार बाबा टी एस बाबा के सरकार ने जो भी वादा किया है अो निभा रहे है जैसे ही कांग्रेस के सरकार बना किसानो के ऋण माफ किये इस ऐतिहासिक फैसले को इतिहास कभी नही भुलेगा . कांग्रेस सरकार के द्वारा गौरेला मरवाही पेड्रा को जिला बनाकर यहाँ  के लोगों को बहुत बड़ी सौगात दिये है यहां की जनता को छोटे छोटे काम के लिये बिलासपुर जाना पड़ता था लंबी दूरी तय करने के बाद ही काम होता था.गौरेला मरवाही जिला बनने के बाद नये नये जिले में नया नया सौगात इस क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस के सरकार द्वारा करोड़ों रूपये की घोषणा की गई है। गरीब माता पिता अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल मे पढाने का सपना देखते थे उनके सपनों को पूरा किया है कांग्रेस सरकार ने इस जिले में भी अंग्रेजी स्कूल खोला है जिसमें पढकर बच्चे अपने सुनहरे भविष्य को गढेगे.स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इस जिले में बहुत बडा़ हास्पिटल बनेगा जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा.कांग्रेस पार्टी में महिलाओं को बहुत ही सम्मान दिया है एवं आज महिलाएं नरवा,गरवा,घुरवा, बाडी योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल रही है छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन रही है. कांग्रेस द्वारा महिलाओं को सम्मान अौर आरक्षण दिया गया जिसके कारण आज इस मौके पर इस मंच में आपके सामने हु. इस विधानसभा में सबसे ज्यादा महिला मतदाता है सभी बहनों से निवेदन है कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. के के ध्रुव को भारी मतों से विजयी बनाये .

सभा में मुख्य रूपसे स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी.एस बाब विधायक बृहस्पति जी, अनिता योगेंद्र शर्मा ,छन्नी साहू, ममता चन्द्राकर, भारत लाल रजवाड़े ,युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढी , छाया विधायक गुलाब सिंग, पूर्व विधायक अंबिका मरकाम , रविन्द्र सिंग, सोनू बैगा,कान्ता राय , वंदना , गजबत्ती आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed