उत्तर कोरिया : सेना में महिलाएं झेल रहीं अत्याचार

0

JOGI EXPRESS

ली सो येआन ने बताया कि छह से एक साल की सेवा के बाद, हम कुपोषण और तनावपूर्ण माहौल के कारण माहवारी बंद हो जाती है। उनकी महिला सहकर्मी खुश थी क्योंकि अगर पीरियड्स रहते तो उनकी स्थिति और भी बदतर हो जाती। उसने कहा कि एक महिला से उसने बात की तो पता चला कि उसे दो साल तक माहवारी नहीं हुई।

ली सो येआन कहती हैं कि एक महिला के रूप में सबसे बड़ी मुश्किल थी ठीक से नहा न पाना क्योंकि गरम पानी की व्यवस्था नहीं थी। पहाड़ के झरनों से एक पाइप जोड़ दिया जाता था और सीधे वहीं से पानी आता था। इस पानी में मेंढक और सांप भी निकल आते थे।

41 साल की सो येआन, विश्वविद्यालय प्रोफेसर की बेटी हैं और देश के उत्तरी हिस्से में पली बढ़ीं। उनके परिवार के अधिकांश लोग सैनिक थे और जब 1990 के दशक में देश में विनाशकारी अकाल आया तो खुद ही सेना में शामिल हो गईं। उन्होंने दस साल सेना में सेवाएं दी हैं।

साभारः मिडिया पैशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *