अंबुजा सीमेंट संयंत्र प्रबंधन लाकडाउन मे लिए गए जिलाधीश के निर्देशों का खुलेआम उड़ा रहा धज्जियाँ

0

ग्रामीणों के स्वास्थ्य को कोविड संक्रमण का खतरा।

रूपेश वर्मा / अर्जुनी- लगातार कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 22 सितंबर की मध्य रात्रि से पूरे जिले में लॉक डाउन लागू किए गए हैं । इस बार की लॉकडाउन को शक्ति के साथ पूर्ण रूप से सफल बनाने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है जिसका पालन शहर से लेकर गांव देहातों में होता देखा जा रहा है। किंतु कोविड 19 महामारी को लेकर लाकडाउन के दौरान जिलाधीश के निर्देशों का पालन अंबुजा सीमेंट संयंत्र प्रबंधन के अधिकारी उल्लंघन करने से बाज नही आ रहेंं है। कतिपय अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए संयंत्र के अंदर मजदूरों को काम में बुला रहें है और वापस भी भेज रहें है। सयंत्र में काम करने वाले कतिपय ठेकेदारों के द्वारा मजदूरों का कोरोना टेस्ट कराने पर बहुत से बाहरी मजदूर को पॉजिटिव पाये गये है इसके बावजूद सयंत्र में बाहर से मजदूरों का आना-जाना लगा हुआ है। बाहर से बुलाये गये मजदूरों को अंबुजा कालोनी में रखकर काम कराया जा रहा है। सयंत्र के अम्बुजा कॉलोनी में रहने वाले 15 – 20 मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव आने पर प्रशासन मे हडकंप मच गया था। परन्तु सयंत्र के द्वारा अपने कॉलोनी को कंटेंमेंट घोषित नही कर लगातार मजदूरों से काम लिया जा रहा था कॉलोनी से लगातार मजदूरों का गाँव तथा सयंत्र में आना जाना होता रहा है। जिससे गाँव में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। सयंत्र प्रबंधन लॉकडाऊन के दिशानिर्देशो का लगातार उल्लंघन कर रहा है। जिसके कारण गाँव व अन्य आसपास के गाँवों में संक्रमण फैलाव के खतरे को देखते हुए लोंगों में भारी रोष देखा जा रहा है। मटेरियल गेट व रेलवे गेट से मजदूरों का प्लांट में आना जाना लगा हुआ है जिसको हमारे इस संवाददाता के द्वारा अपने कैमरे में कैद कर लिया गया है।ग्राम पंचायत रवान के सरपंच विजय वर्मा ने कहा कि रवान तथा आसपास सीमेंट संयंत्र से प्रभावित गॉवों में निवास करने वाले सभी लोगों की जान की सुरक्षा होनी चाहिये। लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नही है। जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये निर्देशों का पालन सीमेंट संयंत्र के अधिकारियों को करना चाहिये। सीमेंट संयंत्र के कतिपय अधिकारियों के रवैये से एक ओर जहॉ कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावन बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर ये अधिकारी जिलाधीश के आदेश को ठेंगा दिखा रहें है। सरपंच विजय वर्मा ने जिलाधीश एवं जिला पुलिस अधीक्षक से रवान के अलावा बलौदाबाजार जिले में जिस गॉव में सीमेंट संयंत्र स्थापित है। उन गांवों का दौरा कर वस्तु स्थिति से अवगत होकर संयंत्र प्रबंधन द्वारा की जा रही है मनमानी को रोकने की मांग की गई है।

इस संबंध में अंबुजा सीमेंट संयंत्र प्रबंधन के सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह के मोबाइल नंबर 8982073702 पर संपर्क कर कथन लेने का प्रयास किया गया किंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *