सांसद हिमाद्री सिंह ने शहडोल जिले वासियो की बहुप्रतीक्षित माँग को लोकसभा में पूरे दमखम से रखा, जबलपुर से नागपुर वाया बिलासपुर तक सीधे ट्रेन चलाने की मांग

0

शहडोल संसदीय क्षेत्र लंबे समय से शहडोल संसदीय क्षेत्र की जनता नागपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग कर रही थी जन भावनाओं को देखते हुए शहडोल सांसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने जनता की आवाज को लोकसभा के अंदर रखी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार षहडोल संासदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने लोकसभा में बिलासपुर कटनी जबलपुर के बीच रेल सेवा तत्काल चलाने की मांग की। उन्होंने लोकसभा में अपना पक्ष मजबूती से रखते हुये कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण शहडोल से सभी यात्री ट्रेने बन्द पडी है। जिससे लोगों को आवागमन करना पडता है। उन्होनंे मांग की बिलासपुर कटनी रेल सेवा तत्काल आरंभ किया जाये ताकि लोगों को आवागमन करने में दिक्कत न उठानी पडे। इसके साथ ही उन्होने लोकसभा में यह मांग भी रखी कि उनका सांसदीय क्षेत्र आदिवासी बहुल्य है। स्वास्थ्य सुविधा उपचार कराने के लिये लोगों को नागपुर आना-जाना पडता शहडोल से गुजरने वाली कोई भी यात्री ट्रेन सीधे नागपुर के लिये नही। उन्होने लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधि करते हुये शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, कटनी को जोडते हुये नागपुर के लिये एक यात्री ट्रेन की मांग की है। लोकसभा में सांसद हिमान्द्री सिंह के द्वारा लोकसभा में शहडोल संासदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुये जनता की आवाज को वहां रखने तथा ट्रेनों को चलाये जाने नई ट्रेनों को लेकर रखी गई सांसद के अंदर जिस दमखम के साथ सांसद हिमाद्री सिंह ने जनता की आवाज को रखा है उससे स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने कहा की हम सबके लिये गर्व की बात है। सांसद के इस पहल के लिये उन्हें बधाई प्रषित करते हुये कहा कि सांसद द्वारा इस आदिवासी बहुल्य क्षेत्र को आगे भी कई महत्वपूर्ण सौगाते दिलाई जायेगी। समय का अभाव होने के कारण कुछ बड़े मुद्दे अभी छूट गए हैं लेकिन समय आने पर उन मुद्दों को भी समाधान के लिए सांसद के अंदर श्रीमती हिमाद्री सिंह अपनी बात रखी वही सांसद प्रतिनिधि मोहन सोनी द्वारा किए गए अथक प्रयास का यह परिणाम रहा कि सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी बात पूरे दमखम के साथ रखी वही मोहन सोनी को सांसद प्रतिनिधि बनाने पर लोगों ने उनके द्वारा किए गए यह प्रयास पर बधाई दी
सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी बात को रखते हुए बिलासपुर से जबलपुर तक ट्रेन चलाने की बात कही नगर में जब से मोहन सोनी को धनपुरी नगर के लिए सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है तब से तब से उन्होंने नगर के लिए बहुत सारे प्रयास किए हैं जिसमें सबसे प्रथम बिलासपुर से जबलपुर तक चलने के लिए ट्रेन की मांग की थी यदि यह ट्रेन बुढार, शहडोल, अनुपूपुर में स्टॉपेज के साथ चलती है तो निश्चय ही शहडोल जिले वासियों उमरिया अनूपपुर के रहवासियों के लिए सर्वोत्तम होगी ज्यादातर लोग इलाज के लिए जबलपुर, बिलासपुर जाते थे जिन्हें अपने प्राइवेट साधनों से शहडोल से जबलपुर, बिलासपुर तक का सफर तय करना पड़ता था जो कि काफी खर्चीला होता था मोहन सोनी की मेहनत यहां पूर्णता सफल होती नजर आ रही है सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने लोकसभा में नगर के लिए शहडोल जिले के लिए अपनी बात पूरे दमखम से रखी अब देखना यह है कि केंद्र सरकार शहडोल वासियों को यह तोहफा कब देती है।
सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के इस प्रयास के लिए नगर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने बधाई दी है जिनमें पूर्व अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह छावड़ा ,विजय सिंह, सदनलाल कपूर , हेमंत सोनी, अनिल यादव, अरविंद सिंह, मंदाकिनी तिवारी, सरिता शर्मा, धीरू सिंह परिहार ,अनिल जायसवाल ,संतोष राय (लोगी) ,अजय शर्मा, निलेश गौतम, राजवीर त्रिवेदी, रमेश प्रजापति, रितेश शुक्ला गुड्डू गुप्ता,विक्की सिंह आरके सिंह पिंटू आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *