संयुक्त मसीही समाज द्वारा आनंद महोत्सव का आयोजन

0

JOGI EXPRESS

गौरेला – (सोहैल आलम )-संयुक्त मसीही समाज पेंड्रारोड द्वारा आनंद महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें पेण्ड्रा मरवाही पसान कोटा आदी स्थानों से प्रतिनिधि शामिल हुवे। संगठन के सचिव रेव्ह.डॉ.अतुल आर्थर  ने कार्यक्रम के संदर्भ में बताया कि डीसाईप्ल्स चर्च ज्योतिपुर ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में मुम्बई के  अंतराष्ट्रीय गॉस्पल सिंगर एवं प्रखर वक्ता पास्टर डेनियल राज ने इन दो दिवसो में कहा कि अपने जीवन को पवित्र और आशीषित बनाने में येशु मसीह की शिक्षाये प्रभावशाली है, हमे अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना होगा तभी हम स्वच्छ समाज और राष्ट्र की कल्पना पूरी कर सकते है। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष  जुबेर अहमद एवं उपाध्यक्ष  नीलेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में पहली बार मसीही समाज की अपार भीड़ देख कर लगता है कि समाज मे प्रेम , एकता, भाईचारा और सद्भाव बढ़ रहा है, भारतीय संयुक्त मसीही समाज का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। चर्च के अध्यक्ष  प्रफुल जेम्स ने बताया कि मसिहत ने हमे मेलमिलाप की आत्मा प्रदान की है और इस वर्ष 18 दिसम्बर को सभी चर्च के सदस्यो का एक साथ क्रिसमस के पर्व पूर्व मसीही समाज की सद्भावना रैली का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी की जा रही है जिसमे 2000 से ज्यादा मसीही शामिल होंगे। संगठन के अध्यक्ष रेव्ह.मरकुस दास  कोषाध्यक्ष  आदर्श माइकल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। आनंद महोत्सव को सफल बनाने में नवीन जेम्स, प्रवीर तिमोथी, अलकेश चौबे, पी.के.मनहर, विनोद दान, संजीव प्रेमनाथ, विदेशिराज कुमार, राजू रमंजू , संजय पंचम, महेंद्र मण्डल, अगस्टिन सिंह,आशीष प्रजापति, अशोक शमूएल,  पास्टर सी.पी.गेंदले, श्याम डांडे, पास्टर आनन्द प्रकाश, पा.सेमसन लाल, मिकाइल लाल,  पा.अंकुश टोपनो, जोशुआ दास, केरला स्कूल, कल्पना दास, प्रीति दास, सुषमा कुमार, भावना आर्थर, अनामिका मण्डल, स्नेहलता डेविड ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed