कवर्धा को मिली 108 की एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली नई एम्बुलेंस,वन मंत्री अकबर ने दिखाई हरी झंडी

0

रायपुर, राज्य शासन द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस के इस संक्रमण के दौर में कबीरधाम जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार करते हुए जिले वासियों को 108 की नई एडवांस लाइफ सिस्टम वाली एम्बुलेंस की सौगात मिली है।

वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने गुरूवार को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिला कार्यालय के परिसर में नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में समर्पित किया। सपोर्ट संजीवनी एक्सप्रेस का संचालन करने वाली संस्था जेएईएस द्वारा एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस दिए जाने से आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को और बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। क्रिटिकल मरीज के लिए यह एम्बुलेंस अत्याधिक सहायक सिद्ध होगी। यह एडवांस एम्बुलेंस मॉनिटर, डी फिब्रिलेटर, सिरिंज पम्प, लेरेन्जो स्कोप और वेंटिलेटर जैसे अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित है। किसी भी क्रिटिकल परिस्थिति में मरीज को हॉस्पिटल लाने के दौरान उनकी जान बचाने में यह एम्बुलेंस अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। एम्बुलेन्स में ट्रेंड ईएमटी और पायलट का स्टाफ 24 घंटे अपनी ड्यूटी देंगे। इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, श्री नीलकंठ चन्द्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, श्रीमती गंगोत्री योगी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *