गुस्साए भालू ने महिला पर किया हमला, नोंच डाली चोटी 

0

JOGI EXPRESS

गौरेला,सोहैल आलम   –  मानव-भालू संघर्ष के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। गौरेला के ग्राम कोरजा   में भालू ने  ग्राम में ही दूध देने जा  रही  महिला पर हमला कर दिया।महिला का सिर में नोंच दिया। इससे उसकी सिर की चोटी चमड़ी सहित निकल  गई। सिर पर तेजी से वार किया जिससे गहरा जख्म हो गया है। घायल महिला को एमसीएच अस्पताल में भरती कराया गया । जहाँ प्राथमिक उपचार कर महिला को बिलासपुर सिम्स

रेफर किया गया । भालू काटने की जानकारी उसके पति नंद लाल  ने दी   सेमा बाई (38) रविवार की  सुबह दूध लेकर गांव में ही देने जा रही थी  ,वही रास्ते मे अरहर के खेत के पास  दूसरी तरफ से  मादा भालू  अपने 2 शावकों के साथ आ रहा था। उसकी नजर जैसे ही सेमा पर पड़ी, वह आग-बबूला हो गया और दो पैरों पर खडे़ होकर पंजों से मुंह पर हमला कर दिया।उर्मिला चीखी तो दूसरे लोग दौड़ पड़े, भालू गुर्राता हुआ  खेत  में भाग गया। लोगों का कहना है भालुओं के हमले बराबर बढ़ रहे हैं। अब बिना छेड़े ही भालू हमला कर दे रहा है। मानव-भालू संघर्ष की घटनाएं बढ़ने के बाद भी वन विभाग अभी तक कोई ऐसी व्यवस्था नहीं कर पाया है कि लोगों को भालुओं के प्रकोप से बचाया जा सके।वनाधिकारियों का कहना है कि अगर सूचना मिल जाती है तो जानवर को भगा दिया जाता है या काबू में कर लिया जाता है। उनका कहना है कि वन्य प्राणियों के रहने के स्थान प्रभावित होने से ऐसी स्थिति बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed