मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अभिनेता अखिलेश पांडे ने कलाकारों की मदद करने की अपील की

0

रायपुर,कोरोना के दुष्प्रभाव से आज पूरा विश्व परेशान है और इस परेशानी ने किसी को भी नहीं छोड़ा सभी वर्ग के लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं और इसमें कलाकारों की परेशानी और भी अधिक है क्योंकि छत्तीसगढ़ में कलाकारों की स्थिति पहले से ही अच्छी नहीं थी और इस लॉक डाउन की वजह से उन्हें अपने जीवन यापन के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है आज कलाकारों के सामने अपने जीवन यापन करने के लिए कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा है कलाकारों की इस परिस्थिति को देखकर अभिनेता अखिलेश पांडे ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कलाकारों की मदद करने के लिए गुहार लगाई और कहा कि आज कलाकार एक हताशा के दौर से गुजर रहा है इस दौरान कुछ कलाकारों ने

आत्मघाती कदम भी उठाए और आत्महत्या कर अपने जीवन को समाप्त कर दिया कलाकारों की यह दशा उन से बर्दाश्त नहीं हो रही है और इसीलिए वह मुख्यमंत्री जी से कलाकारों के लिए कुछ सहायता उपलब्ध कराने के लिए अपील कर रहे हैं साथ ही साथ उन्होंने कलाकारों से भी अपील की है कि सभी कलाकार संयम बरतें हर रात की सुबह होती है और यह मुश्किल का वक्त भी गुजर जाएगा यह समय धैर्य एवं संयम रखने का है हालांकि कलाकार अभी अपना घर भी नहीं चला पा रहे हैं और इसी वजह से वह घोर निराशा में डूबते जा रहे हैं इसलिए यह समय संयम रखने का है अखिलेश ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपील की है की कलाकारों को यथासंभव मदद दिलाएं अखिलेश ने बताया कि जैसे किसानों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है और भी बाकी वर्ग के लोगों को सहायता दी जा रही है फिर कलाकारों को आर्थिक सहायता क्यों नहीं दी जा रही है किसी भी राज्य की पहचान उसकी संस्कृति से है और यह कलाकार उसी संस्कृति को जीवित रखने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं और अपना संपूर्ण जीवन सिर्फ और सिर्फ संस्कृति के लिए समर्पित कर देते हैं इसलिए कलाकारों को सरकारी सहायता मिलनी चाहिए जिससे कि कलाकार वर्ग अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *