सरायपाली में अदबी मुशायरा का आयोजन

0

JOGI EXPRESS

सरायपाली.मुस्ताफिज़ आलम,  उर्दु भाषा व अदब की बेहतरी व विकास के लिये छत्तीसगढ़ राज्य उर्दु अकादमी द्वारा आयोजित अदबी मुशायरा का आयोजन जय स्तम्भ चौक, सरायपाली में किया गया. इस अवसर पर उर्दु अकादमी की अधक्ष्या नजमा अजीम खान, पुरन्दर मिश्रा, क्रेडा अध्यक्ष, रामलाल चौहान, त्रिलोचन पटेल, पूर्व विधायक, जि.पं.सदस्य श्याम ताँडी, संजय शर्मा, विपिन उबोवेजा, भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी, मुजफ्फर खान, अध्यक्ष मुस्लिम समाज, जमील हुसैन, मौलाना अब्दुस्सत्तार साहब, अतहर नेपाली उपस्थित थे. कार्यक्रम में आमंत्रित कवि व शायरगण आशीष सिंघानिया, बेमेतरा, नदीम मेमन, रायपुर, सरिता सरोज, गोन्दिया, मनोज शुक्ला, राजनांदगाँव, इरफान खान, धरसीवाँ, सफल भोई, सागरपाली के मेहमानों के कलाम का स्थानीय लोगों ने लुत्फ उठाया व जमकर तारीफ की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *