मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए 7 अगस्त को बीजापुर जिले की जनता को देंगे 96 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

0

रायपुर, 06 अगस्त 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बीजापुर जिले की जनता को 96 करोड़ रूपए की लागत के 171 विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल जिला बीजापुर के भैरमगढ़ में 29 करोड़ 15 लाख 75 हजार रूपए के 39 कार्यों का लोकार्पण तथा 66 करोड़ 85 लाख रूपए लागत के 132 निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा प्रभारी मंत्री बीजापुर श्री जयसिंह अग्रवाल, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा सहित सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण श्री विक्रम मण्डावी, जिला पंचायत बीजापुर के अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, अध्यक्ष जनपद पंचायत भैरमगढ़ श्री दशरथ कुंजाम एवं अध्यक्ष नगर पंचायत भैरमगढ़ श्री दशरथ परबुलिया की गरिमामयी उपस्थिति होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *