तखतपुर की घटना पर अवसरवादी राजनीति कर रही भाजपा -कांग्रेस

0

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

रायपुर/25जुलाई2020/भाजपा नेताओं द्वारा तखतपुर की घटना पर की जा रही राजनीति पर दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है की गायों की मृत्यु बेहद दुखद है और इस पर गांव की व्यवस्था में जो लापरवाही हुई है उस पर सरकार द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है।लेकिन भाजपा द्वारा इस पर की जा रही राजनीति और दुष्प्रचार और ज्यादा आपत्तिजनक है।अस्थाई गौठान नाम की कोई व्यवस्था छत्तीसगढ़ प्रदेश में नहीं है और भारतीय जनता पार्टी इस मामले में अवसरवादी राजनीति कर रही भाजपा सरकार में रमन सिंह के 15 वर्ष के मुख्यमंत्री के रूप में शासन काल में हजारों गायों को मरने दिया गया।भाजपा के लोग गौशालाओं के नाम पर अनुदान लेते रहे और गायों की हत्या उनकी चमड़ी और गौ मांस के लिए की गई।गौशालाओं के अनुदान में भ्रष्टाचार करके गौ हत्या में संलिप्त रहे लोग जिस पार्टी के थे वह पार्टी कम से कम हमें गौ हत्या के बारे में उपदेश न दे गायों के हत्यारे तखतपुर की घटना पर घड़ियाली आंसू ना बहाएं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व की रमन सरकार के दौरान 15 साल तक आर एस एस और भाजपा से जुड़े लोग गौ सेवा के नाम से अनुदान लेकर भारी भ्रष्टाचार किए हैं भाजपा नेताओं के गौशाला में गोवंश और पशुधन की निर्मम हत्या हुई है गौ सेवा के नाम से भाजपा सिर्फ चंदा और वोट लेने काम करती रही है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार गोधन की रक्षा के लिए गोपालको की आर्थिक संपन्नता के लिए गोधन न्याय योजना शुरू कर गोबर खरीदी शुरू किए हैं। उस दिन से भाजपा गोबर खरीदी का विरोध कर गौवंश विरोधी कृत्यों पर लगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *