बिना मास्क के घूमने वाले 730 लोगों पर रायपुर पुलिस एवं नगर पालिक निगम की संयुक्त अभियान कार्यवाही

0

नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर यातायात बाधित करने वाले 234. चालको पर यातायात पुलिस की कार्यवाही

रिंग रोड 2 में नो पार्किंग पर वाहन खड़ी यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही

कोरोना वायरस जन जागरूकता अभियान के तहत यमराज व सेनापति ने लोगों को बताए कोरोना से बचने के उपाय

रायपुर : पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव के निर्देशन पर राजधानी रायपुर में कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रायपुर पुलिस एवं नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलाते हुए शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों व मार्गों पर चेकिंग पाइंट लगाकर अभियान चलाया गया जिसमें कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वाले 730 से अधिक वाहन लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

लॉकडाउन खुलने के बाद से शहर में वाहनों के आवागमन के साथ-साथ आम रोड पर नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर यातायात बाधित कर रहे है ऐसे वाहन चालको पर अभियान कारवाही हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा पेट्रोलिंग टीम तैयार कर शहर के भीड़-भाड़ वाले अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात कर नो पार्किंग की कार्यवाही की जा रही है।

इसी प्रकार शहर से गुजरने वाले रिंग रोड नंबर 2 में भारी माल वाहक वाहन चालको द्वारा नो पार्किंग पर वाहन खड़ी कर यातायात में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं उनके विरुद्ध भी यातायात पुलिस रायपुर द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई किया गया!

राजधानी रायपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रायपुर पुलिस व स्मार्ट सिटी रायपुर द्वारा संयुक्त रुप से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत यमराज व सेनापति द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो व चौराहो पर बिना मास्क के निकलने वाले लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है साथ ही मास्क नही लगाने से होने वाले नुकसान के बारे में बता कर कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा हैै!

अपील:- सभी वाहन चालकों से अपील है कि वाहन चलाते समय सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, बिना मास्क के ना घूमे वं अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करे, स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरो को भी सुरक्षित रखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed