रायपुर : पूरी दुनिया में शांति से ही होगी समृद्धि: राज्यपाल श्री टंडन

0


जोगी एक्सप्रेस
जावेद खान
राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने कहा कि पूरी दुनिया में शांति स्थापित होने से ही समृद्धि होगी और इसी से मानव की बेहतरी के रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि युद्ध की विभीषिका से हम सभी अवगत हैं और हम सबको मिलजुलकर, पूरे विश्व में शांति के लिए प्रयास करने चाहिए। उक्त उद्गार राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने आज यहां राजभवन में यूनाईटेड नेशन्स इनफारमेशन सेंन्टर्स (UNIC) नई दिल्ली के निदेशक श्री डर्क सेगार से मुलाकात के दौरान व्यक्त किए। श्री सेगार ने राज्यपाल को यूनिक की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ की सभी एजेंसियों के मध्य समन्वय का कार्य किया जाता है। इसके अलावा पर्यावरण, स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन जैसे अनेक विषयों पर विचार-विमर्श हेतु समय-समय पर संगोष्ठियां आदि आयोजित की जाती हैं। यूनिक विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों से अंतर्संवाद भी करता है। उन्होंने बताया कि यूनिक के कार्यालय भारत सहित कई देशों में हैं। इस संस्था के पुस्तकालय भी अनेक स्थानों पर हैं। राज्यपाल ने उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर यूनाईटेड नेशन्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ चेप्टर के महासचिव श्री सनत जैन, उपाध्यक्ष श्री मगनलाल अग्रवाल, श्री महेन्द्र कश्यप और श्री पंकज शर्मा भी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *