क्राइम : थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत बच्चन नगर स्थित मकान में हुये चोरी का खुलासा, मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार

0

रायपुर। प्रार्थी सोहन लाल जंघेल निवासी बच्चन चैक शुक्रवारी बाजार गुढियारी में निवास करता है। प्रार्थी ने बताया की वह ट्रक ड्रायवर का काम करता है। प्रार्थी की पत्नी घर पर ही रहती है एवं उसका मकान दो मजिला है । प्रार्थी के पिताजी एवं उसके बच्चे मकान मे नीचे रहते है तथा वह अपनी पत्नी के साथ दुसरी मंजिल मे रहता है। प्रार्थी के कमरे मे गोदरेज आलमारी है आलमारी के लांकर मे उसकी पत्नी अपने आभूषण उतारकर एक कत्थे कलर के छोटे बैंग जिस पर बृहस्पति ज्वैलर्स आदि लिखा है, मे आभूषण दो सोने का नेकलेस, एक जोडी सोने का झुमका, एक सोने का मंगलसुत्र, दो नग सोने की कठोरी (मराठी आभूषण ) पुराना इस्तमाली कुल वजनी करीब 6 तौला जुमला किमत 180000/- रू एवं नगदी रकम दस हजार रूपये जिसमे 500-500 के 20 नोट रखे थे कुल किमत 190000/-रू को प्रार्थी की पत्नी रखी थी जिसे दिनांक 09.06.2020 को आलमारी के लांकर खोलकर देखी बैग मे पुरे सामान रखे थे । दिनांक 18.06.2020 के रात्रि 09-00 बजे आलमारी लांकर खोलकर अपने आभूषण को चेक किया तो बैंग सहित उक्त आभूषण एवं नगदी रकम नही था । उसकी पत्नी आलमारी बंद करने के बाद आलमारी के बाजु मे चाबी रखती थी घर मे आभुषण कही दुसरी जगह रख दी होगी पता तलाश करते रहे पता नही चला। रात्रि के समय आलमारी के पास हम लोग सोते है इसलिये दिन मे ही आलमारी लांकर से चोरी किया है कोई अज्ञात चोर आलमारी के लांकर को खोलकर उक्त आभुषण रकम चोरी कर ले गया है । दिनंाक 30.06.2020 को प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 111/20 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं अपराध एवं थाना प्रभारी गुढियारी को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियांे के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके परिवार के सदस्यों से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी विस्तृत पूछताछ किया जाकर जानकारी एकत्र की गई। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर टीम द्वारा प्रार्थी के रिश्तेदार गीता जंघेल पति रामकृष्ण जंघेल निवासी लोधीपारा स्टेशन रोड रायपुर को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई, परंतु संदेही महिला गीता जंघेल द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये लगातार टीम को गुमराह किया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः आरोपी गीता जंघेल द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी 02 नग सोने का हार, 01 नग सोने का मंगलसूत्र, 01 नग झूमका वजनी 06 तोला कीमती 3,00,000/- जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी – गीता जंघेल पिता रामकृष्ण जंघेल उम्र 36 साल निवासी स्टेशन रोड लोधीपारा थाना गंज जिला रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *