युवाओं को सड़क में उतरने मजबूर न करें मुख्यमंत्री- रोचक गुप्ता

0

अम्बिकापुर,भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मंत्री व सांसद प्रतिनिधि रोचक गुप्ता के नेतृत्व में पंजीकृत युवाओं के साथ युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जिला रोज़गार अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा…
जिसमें युवा मोर्चा की प्रमुख जो मांग थी उसमें बेरोजगार शिक्षित युवाओं को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किए गए वादा अनुसार 2500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने के संबंध में ज्ञापन दिया गया ,
साथ ही ज्ञापन के साथ उपसंचालक रोजगार को एक ताला भी युवा मोर्चा ने सौंपा जिसमें उप-संचालक को बताया गया कि अगर 1 माह के भीतर सरकार के द्वारा यह निर्णय नहीं पारित किया जाता है कि 2500 युवाओं को दिया जाएगा तत्पश्चात युवा मोर्चा चाभी लाकर उक्त ताले से रोजगार कार्यालय में ताला लगाने का काम करेगी जिसका जिम्मेदार विभाग होगा एवं साथी कुछ माह पूर्व कुछ दिन पूर्व रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के सामने हुए एक बेरोजगार युवक के द्वारा आत्मदाह करने की बात को भी उक्त आवेदन में लिखा गया एवं उक्त प्रकरण की तरह हमारे सरगुजा में ऐसी पुर्णवृति नहीं हो ऐसा मांग उप संचालक एवं जिला रोजगार अधिकारी से किया गया…

उक्त विरोध प्रदर्शन में रोचक गुप्ता ने कहा कि रोजगार कार्यालय के माध्यम से अगर युवा दूरस्थ अंचल से आ करके अपना पंजीयन कराकर बेरोजगारी भत्ता पाने की इच्छुक रहता है, और उसे देने में राज्य सरकार एवं कार्यालय असमर्थ हो तो ऐसे कार्यालय की भी कोई एवं विभाग की कोई आवश्यकता नहीं है इसलिए ऐसे कार्यालय में ताला लगाने की आवश्यकता है एवं साथी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस गंभीर विषय को ध्यान दे,क्योंकि अगर युवा सड़क में उतर गया तो सरकार को हटने से कोई नही रोक सकता….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *