किल कोरोना अभियान कल से इस अभियान में सभी से सहयोग देने की कलेक्टर ने की अपील

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

शहडोल 30 जून 2020- प्रदेष में कोरोना वायरस(कोविड-19) संक्रमण रोकथाम एवं संक्रमित मरीजों को चिन्हित कर उनके टेस्टिंग करने के लिए प्रदेष के हर जिले में किल कोरोना अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक किया जा रहा है। जिले में कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन एवं निर्देषन में यह अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने कल से चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान में सभी आम जनमानस, स्वयसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया आदि से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इस जानलेवा वैष्विक महामारी के नियंत्रण के लिए सभी सर्वें टीम को सहयोग प्रदान करें। सर्वे टीम द्वारा चिन्हित कोरोना मरीजों की जाॅच एवं टेस्टिंग कराकर जिले में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को नियंत्रित किया जा सकता है।

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय ने बताया कि जिले में इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 164 टीम बनाई गई है जो घर-घर भ्रमण कर सर्वें का कार्य करेगी। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरूष एवं महिला, आषाकार्यकर्ता, आषा सहयोगी एवं आॅगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल है। इस टीम के पास नाॅन कन्टेक्टिव थर्मामीटर एवं पल्स आॅक्सीमीटर होगा। यह टीम घर-घर जाकर खांसी, सर्दी, बुखार, (आईएलआई) संक्रमित मरीजों को चिहिन्त करेगी तथा सार्थक एप में दर्ज करेगें एवं चिन्हित मरीजों को स्वास्थ्य संस्थाओं एवं फीवर क्लीनिक के लिए रेफर करेगें। साथ ही बाहर से आये संभावित कोरोना मरीजो को चिन्हित कर उनका स्क्रीनिंग करेगी। यह टीम सर्वे के दौरान लोगों कोरोना बीमारी से बचावं के तौर तरीके  के संबंध में परामर्ष भी प्रदान करेगी। जिला कार्यक्रम पं्रबंधन एनएचएम श्री मनोज द्विवेदी ने बताया कि यह टीम मलेरिया, बुखार, डेगू चिकनगुनिया आदि के मरीजो को चिहिन्त कर उन्हें आवष्यक चिकित्सकीय सुविधा एवं परामर्ष देगी। श्री द्विवेदी ने बताया कि इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु डाॅ. अंषुमन सोनारे नोड़ल अधिकारी होगें साथ ही सभी ब्लाकों में सुचारू संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ब्लाॅक स्तरीय नोड़ल अधिकारी बनाए गए है। ब्लाॅक गोहपारू में श्री मनोज द्विवेदी, ब्लाॅक जयसिहनगर श्री योगेन्द्र ंिसह, ब्लाॅक ब्यौहारी डाॅ. योगेन्द्र पासवान, ब्लाॅक बुढ़ार में श्री रामगोपाल गुप्ता तथा  ब्लाॅक सोहागपुर सुश्री वंदना डोगरे तथा शहरी क्षेत्र शहडोल में श्री जतिन भटट नोड़ल अधिकारी बनाए गए है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सीएचओ, सेक्टर मेडिकल आफिसर, सेक्टर सुफरवाइजर अपने क्षेत्रों में सतत माॅनटिरिंग कर सर्वें टीम को सहयोग प्रदान करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed