क्रिकेट के खेल में रंगा सूरजपुर जिला-कलेक्टर के0सी0देव सेनापति

0

JOGI EXPRESS

सूरजपुर,अजय तिवारी  : कलेक्टर के.सी.देव सेनापति एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर संजीव कुमार झा के निर्देशन में जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा 8 दिवसीय 07 से 14 नवंबर 2017 तक चलने वाले जिला स्तरीय सद्भावना रात्रिकालीन टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में निरंतर आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में विभाग, संस्था एवं समूह वर्ग की कुल 20 टीमें भाग ले रही है। जिसमें प्रशासन एकादश, जिला पंचायत एकादश, पुलिस एकादश, वन विभाग, बैंक एकादश, पत्रकार-मीडिया एकादश, नगरीय निकाय, पंचायत एकादश, न्यायिक एकादश, शिक्षा विभाग, एस0ई0सी0एल0 भटगांव क्षेत्र, स्वास्थ्य विभाग, विभागीय एकादश, हरित क्रांति एकादश, निर्माण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, व्यापारी संघ एवं अधिवक्ता संघ शामिल है। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिले के कलेक्टर के0सी0 देवसेनापति एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार झा तथा अनुविभागीय अधिकारी सूरजपुर बिजेन्द्र सिंह पाटले, न.पा.अध्यक्ष थलेश्वर साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संध्या सिंह, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर अजय गोयल, न.पा.उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान अतिथियांे व समस्त 20 टीमों के कप्तानों द्वारा रंगीन लाईट युक्त रंगीन गुब्बारों को आसमान में छोडकर सद्भावना का परिचय दिया गया, तो वहीं जिला कलेक्टर के0सी0देव सेनापति द्वारा सद्भावना खेल की शपथ दिलाते हुए राष्ट्रीयगान के साथ सभी टीमों के कप्तानों से परिचय प्राप्त कर उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर सभी कप्तानों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तो वहीं दूसरी ओर होलीनूर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई तो वही मैच प्रारंभ होने से पहले साधुराम विद्या मंदिर के बच्चों के बैण्ड एवं मार्च-पास्ट के साथ-साथ प्रतिभागी 20 टीमों के कप्तान के अगुवाई में पुरी सलामी दी। भव्य आतिशबाजी के साथ खेल का शुभारंभ किया गया। लोक निर्माण विभाग सूरजपुर,पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, नगरपालिका आदि का कार्यक्रम में विशेष सहयोग इस 8 दिवसीय प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियों व खेल प्रेमियों के लिये पानी की विशेष व्यवस्था संस्कार अग्रवाल के विशेष सहयोग से की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed