धाराशिव के 217 मजदूर अर्जुनी के निर्माणाधीन छात्रावास में शिफ्ट,

0

अर्जुनी – कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते प्रवासी मजदूरों का आवागमन बंद नहीं हो रहा है बलौदा बाजार जिले के ग्राम पंचायत धाराशिव में कोरोनावायरस की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होते जा रही है जिसकी खबरें अखबारों व मीडिया चैनलों में लगातार चलने के कारण शासन प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद हो गई है ,जिसके चलते प्रवासी मजदूरों की दशा दिशा को देखते हुए 217 मजदूरों को बलौदा बाजार जिले के ग्राम पंचायत अर्जुनी के निर्माणाधीन छात्रावास में शिफ्ट किया गया।

ज्ञात हो कि धाराशिव के प्रवासी मजदूरों कोरना महामारी के चलते अपने गांव लौट आए थे सभी शासकीय भवन में जगह नही होने के कारण वह अपने झोपड़ीनुमा घरों में रहे थे ल जिसमे सांप बिच्छू व अन्य जहरीले कीड़ों का खतरा बने रहने के कारण एसडीएम लवीना पांडे को जानकारी प्राप्त होने के तुरंत बाद अपने टीम के साथ गांव पहुंच कर वस्तुस्थिति को देखते हुए उन्हें समझाइश देते हुए कहा गया कि अभी यह वक्त कोरोनावायरस से लड़ने का है ।

जिसके मद्देनजर श्रमिकों को अर्जुनी के छात्रावास में शिफ्ट किया गया वहीं शासन के इस निर्णय के उपरांत सरपंच प्रमोद जैन सचिव परमानंद निषाद पंच धर्मेंद्र कटारे संतोष सेन ने क्वॉरेंटाइन किए गए श्रमिकों से मिलकर उनका हालचाल पूछा व किसी भी व्यक्ति को छात्रावास से बाहर नही निकलने की शक्त हिदायत सरपंच द्वारा दिया गया इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीकाराम ध्रुव द्वारा शिफ्ट किए गए श्रमिकों को थर्मल स्कैनर से स्कैन किया गया साथ ही गर्भवती महिलाओं को उपयुक्त दवाइयां भी दिया गया वही इनके भोजन का प्रबंध भी ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है ।

इनका कहना है

” शासन के आदेश अनुसार धाराशिव के प्रवासी मजदूरों को अर्जुनी के निर्माणाधीन छात्रावास में शिफ्ट किया गया है जिसका हमारे द्वारा हर प्रकार से आवश्यक सामग्रियों की यथासंभव उपलब्ध कराने की प्रयास किया जा रहा है।”

प्रमोद जैन
सरपंच ग्राम पंचायत अर्जुनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *