मुख्यमंत्री को बेलतरा क्षेत्र के किसानोें और सरपंचों ने सौंपा सहायता राशि का चेक

0
रायपुर,  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में श्री सत्येन्द्र कौशिक के नेतृत्व में आए बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों और किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीगसढ़ राज्य में किसानों के हित में शुरू की गई ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘ के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 82 हजार 650 रूपए का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने बेलतरा क्षेत्र के किसानों एवं सरपंचों को इस सहयोग राशि के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने किसानों से खरीफ की तैयारियों के बारे में चर्चा की और फसलों को सुरक्षित रखने के लिए खुले में चरने वाले पशुओं के रोका-छेका की व्यवस्था करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर फसल उत्पादन एवं बारहमासी खेती के लिए पशुओं का रोका-छेका जरूरी है। गांवों में गौठानों के निर्माण का उद्देश्य खुले में पशुओं की चराई को रोकना, पशुओं का संरक्षण एवं संवर्धन करना है। इस अवसर पर सर्वश्री रामकुमार भोई, विरेन्द्र गौराहा, कपिल साहू, जगत सोनी, मनीष सेंगर, सदन सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed