नर बाघ ने दो शावकों पर किया हमला, मौत

0

शिकार सीखने से पहले ही नर बाघ ने दो शावकों को उतारा मौत के घाट


उमरिया. बांधवगढ़ नेशनल पार्क खुलने के एक दिन पहले ही दो बाघ शावकों की मौत का मामला सामने आया है। टेरिटरी की लड़ाई में नर बाघ ने दो शावकों पर हमला करके मौत के घाट उतारा है। बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन के अनुसार, दोनों बाघ शावकों की उम्र महज 15-20 दिन है। हाल ही में बाघिन ने शावकों को जन्म दिया था। दोनों बाघ शावक काफी छोटे थे और शिकार और बचने के तरीके भी नहीं सीख सके थे। दोनों बाघ शावक रविवार को पेट्रोलिंग के दौरान मृत अवस्था में देखे गए। प्रबंधन इसे टेरिटरी स्थापित करने के लिए लड़ाई बता रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह ताला परिक्षेत्र के कथली बीट में पेट्रालिंग दल ने शावकों को मृत अवस्था में देखा था। जांच के दौरान मौके में नर और मादा बाघ के साथ ही दोनों बाघ शावको के होने के प्रमाण भी मिले हैं। पार्क प्रबंधन का कहना है कि टेरिटरी स्थापित करने के लिए नर बाघ द्वारा दूसरे नर बाघ के शावकों को मारना प्रकृति व्यवहार का हिस्सा है। बाघ शावकों के मृत मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र संचालक बीसेन्ट रहीम, उप संचालक सिद्धार्थ गुप्ता, एनटीसीए प्रतिनिधि सत्येंद्र तिवारी मौके पर पहुंच गए।

इनका कहना है-

ताला परिक्षेत्र के कथली बीट में दो बाघ शावक मृत मिले हैं। शव परीक्षण के बाद नर बाघ द्वारा बाघ शावकों को मारे जाने की पुष्टि हुई है।


बीसेन्ट रहीम, क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ नेशनल पार्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *