विधायक की उपस्थिति में डॉग कैचर की टीम ने चलाया अभियान, क्षेत्रीय जनता की अनुरोध पर विधायक विकास उपाध्याय ने स्वयं सम्भाला मोर्चा

0

विधानसभा के बजरंग नगर,समता कॉलोनी,राधाकृष्ण मंदिर, 11 एकड़ समता कॉलोनी का क्षेत्र,आमापारा,खपरा भट्टी,रामकुंड समेत 18 कुत्तों को निगम के डॉग कैचर की टीम ने पकड़ा

कुत्तों को पकड़ने के बाद वेटनरी अस्पताल में करवाया गया उनका नसबंदी

आज मेरे विधानसभा के बजरंग नगर,समता कॉलोनी,राधा कृष्ण मंदिर,11 एकड़ समता कॉलोनी का क्षेत्र,खपरा भट्टी,आमापारा,रामकुंड समेत अन्य क्षेत्रों में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। मेरी निगरानी में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,ज़ोन कमिश्नर की उपस्थिति में डॉग कैचर टीम के द्वारा आज 18 कुत्तों को पकड़ा गया,साथ ही विधानसभा के अन्य क्षेत्रों में भी लगातार आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा – विकास उपाध्याय

13 जून / रायपुर, आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए आज रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने विधानसभा के समता कॉलोनी,राधाकृष्ण मंदिर के आस-पास का क्षेत्र,11 एकड़ समता कॉलोनी के क्षेत्र में,बजरंग नगर,आमापारा,खपरा भट्टी,रामकुंड समेत अन्य क्षेत्रों में अभियान चलवाया। विधायक महोदय द्वारा पहले भी नगर निगम ज़ोन कमिश्नर के साथ आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिये पहले भी रणनीति बनाई जा चुकी हैं अब उसी के तहत कार्य किया जा रहा हैं। आज नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी,ज़ोन कमिश्नर की उपस्थिति में डॉग कैचर की टीम द्वारा 18 आवारा कुत्तों को पकड़ा गया,इन कुत्तों को डॉग कैचर की टीम द्वारा पकड़कर शासकीय पशु चिकित्सालय में उनका नसबन्दी करवाया गया। इस पूरे अभियान के दौरान विधायक महोदय स्वयं डॉग कैचर की टीम के साथ डटे रहे और कार्य के समाप्ति तक टीम के साथ रहे। विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने बताया कि विधानसभा के जनता द्वारा आवारा कुत्तों की समस्या से अवगत कराया गया था जिस पर आज मैंने स्वयं नगर निगम की टीम के साथ मौके पर जाकर अभियान चलाया, समता कॉलोनी,राधाकृष्ण मंदिर, 11 एकड़ समता कॉलोनी,बजरंग नगर,आमापारा,खपरा भट्टी, समेत अन्य क्षेत्रों में डॉग कैचर की टीम द्वारा 18 कुत्तों को पकड़ा गया। इन आवारा कुत्तों को पकड़ने के बाद शासकीय पशु चिकित्सालय ले जाकर उनका नसबन्दी करवाया गया। आज के इस कार्यक्रम में विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के साथ पार्षद रितेश त्रिपाठी,नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अमृत चोपड़ा,ज़ोन कमिश्नर विनोद पांडेय,चंद्रवंशी जी,योगेश तिवारी,विकास अग्रवाल,दिनेश ठाकुर,गोलू कुशवाहा व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *