विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विकास उपाध्याय ने किया वृक्षारोपण,वृक्ष बचाने की अपील

0

सभी को अपने जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण करना चाहिए-विकास

रायपुर,विश्व पर्यावरण दिबस के अवसर पर पश्चिम विधान सभा के विधायक विकास उपाध्याय पार्षदों एवं कार्यकर्ताओ के साथ अपने सरकारी निवास में वृक्षारोपण किये एवं आमजनता से पेड़ लगाने,पर्यावरण बचाने तालाबो नदियों सहित विभिन्न जल स्रोतों को संरक्षित करने की अपील किये। इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हमें जीवनदायिनी वृक्षों को संरक्षित करने और आने वाले भविष्य में शुद्ध ताजी हवा के लिए और सघन वृक्षारोपण करने की प्रेरणा देती है आज पूरा विश्व पर्यावरण के प्रदूषण से पीड़ित है आम जनता को शुद्ध हवा जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी प्रचुर मात्रा में नहीं मिल पा रहा है विकास कार्यों के नाम से बेतहाशा जंगलों को काटा जा रहा है हमारे पूर्वजों ने हमारे बेहतर कल के लिए आम अमरूद इमली बेर सहित बरगद पीपल नीम सहित कई प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाए थे आज हमें फिर आवश्यकता है हमारे आने वाले भविष्य को देखते हुए तालाबों नदियों और विभिन्न जल स्रोतों को सुरक्षित करते हुए वायु प्रदूषण को रोकने सभी को पौधा लगाना चाहिए छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिकों को अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक साल एक फलदार छायादार पौधा रोपित कर उनका देखभाल कर उसे वृक्ष बनाना चाहिए।हमको संकल्प लेना चाहिए पर्यावरण को बचाने हम सब अपनी ओर से चार कदम आगे बढ़कर काम करेंगे इस अवसर पर नागभूषण राव मनीराम साहू प्रकाश जगत अभिजीत तिवारी अन्नू साहू एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed