अलविदा जुमा, शबे कद्र, ईद उल फितर में लॉक डाउन के नियमों का पालन करें : छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड

0

रायपुर। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जारी लॉक डाउन के दौरान पवित्र माह रमजान का अलविदा जुमा, शबे कद्र एवं ईद उल फितर की नमाज के संबंध में शहर के समस्त मस्जिदों के इमाम एवम मुतवल्लियों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने आज रेड क्रॉस भवन कलेक्ट्रेट चौक रायपुर में बैठक ली। बैठक में उपस्थित सभी इमाम मुतवल्लियों ने अलविदा जुमे की नमाज शबे कद्र, ईद उल फितर की नमाज के संबंध में चर्चा की गई।

चर्चा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी घोषित की गई है बीमारी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया इसके रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए गए और पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखे जाने के निर्देश जारी किए गए इस दौरान शबे कद्र एवं अलविदा जुमा की नमाज़ आम मुसलमान अपने अपने घरों में अदा करें मस्जिद, दरगाह , कब्रिस्तान आदि स्थानों में भीड़ ना करें। लॉक डाउन के नियमों का पालन सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed