600 साल पुराने विवेकानंद सरोवर में सीएस व डीजीपी पहुंचे श्रमदान करने

0

मुख्य वन संरक्षक, विधायक, कलेक्टर, महापौर, कमिश्नर भी थे साथ

रायपुर। 14वीं शताब्दी के ऐतिहासिक विवेकानंद सरोवर (बूढ़ातालाब) के सौंदर्यीकरण कार्य में आज मुख्य सचिव श्री आरपी मंडल, डीजीपी श्री डीएम अवस्थी, मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, महापौर श्री एजाज ढेबर, कमिश्नर श्री सौरभ कुमार श्रमदान करने पहुँचे। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री सुरेश चन्नावार, श्री रितेश त्रिपाठी, पार्षद डॉ. सीमा कंदोई, श्री प्रमोद मिश्रा, पूर्व पार्षद श्री मनोज कंदोई, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के जीएम तकनीकी श्री एसके सुंदरानी, नगर निगम अपर आयुक्त श्री पुलक भट्टाचार्य जोन क्रमांक-7 के कमिश्नर श्री विनोद पांडेय, जोन क्रमांक-4 के कमिश्नर श्री चंदन शर्मा समेत अन्य आला अधिकारी भी साथ थे।

ज्ञात हो राजधानी रायपुर के सबसे सुंदर ऐतिहासिक स्थलों में से एक विवेकानंद सरोवर (बूढ़ातालाब) में इन दिनों सौंदर्यीकरण कार्य प्रगति पर है। तालाब के सफाई कार्य में लगभग 35 मछुआरों, 85 सफाई मित्रों को मिलाकर कुल 120 श्रमिक लगे हुए हैं। 4 पोकलेन मशीने लगी हैं। इनकी हाइड्रोलिक आर्म से तालाब का कचरा बाहर निकाला जा रहा है। सड़क के किनारे ट्रक भी खड़े किए गए हैं। तालाब से निकाली जा रही जलकुंभी और मलबा ट्रकों के जरिए डंप किया जा रहा है। राजधानी वासियों की आस्थाओं का प्रतीक विवेकानंद सरोवर (बूढ़ातालाब) बहुत जल्द नए कलेवर में नजर आएगा। रायपुर नगर निगम व स्मार्ट सिटी लि. द्वारा तालाब का सौदर्यीकरण किया जा रहा है। तालाब का सौदर्यीकरण कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। बहुत जल्द पर्यटक प्रेमियों को शहर के बीचों-बीच बहुत ही खूबसूरत विवेकानंद सरोवर (बूढ़ातालाब) पर्यटन स्थल के रूप में मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *