विधायक विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ से गुजर रहे उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड के मजदूरों को चरणपादुका पहनाकर किया विदा

0

विकास उपाध्याय ने महिलाये,बुजुर्गों,मासूस बच्चों को चप्पल जूता दिये

मोदी सरकार के मनमानी के कारण देशभर के मजदूर घर वापस जाने सड़कों पर भटक रहे हैं छत्तीसगढ़ सीमा से वाहनों में बैठाकर उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है- विकास उपाध्याय

रायपुर /15 मई 2020 /पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने टाटीबंध चौक पर उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड उड़ीसा आंध्र प्रदेश तमिलनाडु जाने वाले मजदूरों को भोजन कराएं एवं चप्पल जूता भेंट कर गाड़ियों में उनके गृहराज्य के लिए विदा किए। इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के मनमानी हठधर्मिता और जिद के चलते देशभर के मजदूरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लाक डाउन के कारण उपजे परेशानियों से भयभीत आशंकित मजदूर पैदल ही घर जाने निकल पड़े पैदल चलने के दौरान उनके पैरों में छाले पड़ गए जूता चप्पल टूट गया है। उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड उड़ीसा तमिलनाडु आंध्र प्रदेश के मजदूर पैदल छत्तीसगढ़ सीमा में पहुंचे छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अन्य राज्यों के मजदूरों को छत्तीसगढ़ सीमा से वाहनों में बैठाकर उनके गृह राज्य के सीमा तक छोड़ने का प्रबंध किए हैं मजदूरों के घर वापसी के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी जिला के सीमा पर मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने की है रायपुर जिला के टाटीबंध चौक पर छत्तीसगढ़ सीमा से वाहनों में बैठकर आने वाले मजदूरों को भोजन कराया जा रहा है पानी पिलाया जा रहा है इस दौरान देखा गया कि मजदूरों के पैरों में चप्पल जूता नहीं है बल्कि छाले पड़ गए। मजदूरों में के पैरों में पड़े छाले और चेहरे पर छाई मायूसी के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार जिम्मेदार है भारत एक संपन्न राष्ट्र हैं और राष्ट्र के विकास के ध्वजवाहक श्रमवीर अगर सड़कों पर पैदल भटक रहे हैं तो हमारे तमाम तरक्की के दावे शून्य हैं टाटीबंध पहुंचे मजदूरों को भोजन भी कराया गया जूता चप्पल दिए गए क्योंकि आर्थिक संकट के दौरान मजदूरों को गर्मी के दिनों में अपने घरों में जाकर चप्पल जूता खरीदना ना पड़े केंद्र की मोदी सरकार को मजदूरों और उनके मासूम बच्चे और परिवार के लोग कोस रहें। कामत साहू
प्रवक्ता
शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed