जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ [जे] जगदलपुर छँटवे दिन की छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा को मिला जनसमर्थन

0

जोगी एक्सप्रेस 

जगदलपुर ,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के  जगदलपुर  विधानसभा की छँटवे  दिन की छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा ग्राम फूल पदर के पारा की यात्रा कर अधिकार पत्र बाटे व ग्राम पंचायत मावली पदर  मे दिन भर यात्रा कर अधिकार पत्र को घर घर बाँटा गया जाहा  बड़ी संख्या में शामिल हुए ग्रामिणों को संबोधित करते हुये  फूल पदर मे नरेंद्र भवानी प्रदेश सचिव व पार्टी प्रवक्ता शंकर तिवारी एवं ग्रामीण और शहर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अमित पाण्डे जी नें कहा ! अजीत जोगी जी प्रदेश के ऐसे पहले नेता हैं! जिन्होंने न्यायालय में शपथ पत्र भरकर कहा है !अगर 2018 में मेरी सरकार बनी तो मैं छत्तीसगढ़  के किसानों के लिए धान का समर्थन मूल्य ₹2500 प्रति क्विंटल  दूंगा छत्तीसगढ़ के अधिकांश किसान भाइयों को पूर्ण रुप से कर्ज मुक्त कर दूंगा छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को रोजगार अथवा स्वरोजगार दूंगा छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी निजी शासकीय अर्ध शासकीय संस्थाओं में 90% पद छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा मेरे छत्तीसगढ़ में अगर मेरी सरकार बनी तो माताओं बहनों और बेटियों को सामाजिक आर्थिक सुरक्षा दिया जाएगा कन्या जन्म पर उनके नाम से एक लाख रुपये की FD की जाएगी यह राशि का उपयोग लाभार्थी कन्या भविष्य में उच्च शिक्षा इलाज अथवा किसी अन्य आवश्यक कार्य हेतु कर सकेगी इस प्रकार का शपथ पत्र प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने  छत्तीसगढ़ के विकास को ध्यान में रख कर दिया है प्रदेश में आज तक कोई भी नेता अपनी चुनावी वादे को शपथ पत्र के रूप में नहीं दिया है ! पिछली   वर्तमान सरकार की हालत आप लोगों से छुपी हुई नहीं है ! जिन्होंने चुनाव के समय किसानों के समक्ष चिल्ला चिल्ला कर कहा था की धान के एक एक दाना का खरीदी किया जाएगा एवं धान का बोनस प्रति क्विंटल 300/ के हिसाब से किसानों को प्रतिवर्ष  दिया जाएगा  किंतु मुश्किल से आज 1 वर्ष का बोनस किसानों को दिया गया है !और उसके प्रचार के लिए हजारों करोड़ रुपया सरकारी फंड से खर्च किया गया  बोनस तिहार एवं स्थापना दिवस मना कर सरकारी पैसे  का दुरुपयोग किया जा रहा है ! छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीट में एक साथ निकाली गई है !यह छत्तीसगढ़ियों के जन जागरण के लिए किया जा रहा है भविष्य में आप छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाएं इसी बात के प्रचार को लेके ग्राम टोपर व तोन्डापाल भी  यह यात्रा निकाली गई है !

आज यात्रा में शामिल होने वाले लोगों में मुख्य रूप से ! जगदलपुर विधानसभा प्रभारी श्री सूर्यवंशी जी , प्रदेश सचिव व चित्रकूट विधानसभा सह प्रभारी श्री नरेंद्र भवानी जी , प्रदेश छात्र उपाध्यक्ष श्री नीलेश चौहान , प्रदेश युवा महासचिव रोज़विन दास , सम्भागीय प्रवक्ता श्री शंकर तिवारी जी , ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष राम केसरी सेठिया जी , शहर जिला अध्यक्ष श्री संतोष यादव जी , ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष श्री राजू सूराना जी , शहर जिला महासचिव रवि सरकार , युवा ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव जी , अमीन शेख , रूपेश समरथ , शिवराम नानगूर ब्लाक अध्यक्ष , सूर्य पाल शर्मा , तरुण सेन शहर जिला युवा सचिव , ईश्वर , ऐलेक्स , कमल सेठिया ,  व बहूत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed