पी.एल. पुनिया 08 एवं 09 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर 

0

jogi express


रायपुर/
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं सांसद पी.एल. पुनिया 08  नवंबर 2017 बुधवार को सुबह 10.20 बजे रायपुर पहुंचकर कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 12.00 बजे राजधानी रायपुर में आयोजित काला दिवस आंदोलन में भाग लेगे। रात्रि 08.00 बजे आयोजित कैण्डल मार्च एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे। 09 नवंबर 2017 गुरूवार को सुबह 09.45 बजे सर्किट हाउस रायपुर से माना विमानतल प्रस्थान करेंगे एवं नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने बताया कि कांग्रेस 08 नवंबर को पूरे देश में जनता के सामने काला दिवस के रूप में मनाने जा रही है। अहंकारी प्रधानमंत्री ने अपनी आंखों पर बहुमत की पट्टी बांधकर भारत वर्ष की सवा सौ करोड़ लोगों के ऊपर मुसीबतो का पहाड़ तोड़ दिया। नोटबंदी के दौरान 100 से अधिक लोगों की जाने चली गयी, प्रधानमंत्री या केन्द्रीय मंत्रिमंडल के कोई भी सदस्य और ना ही भारतीय जनता पार्टी के नेता मृत व्यक्तियों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करना भी मुनासिब नहीं समझा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार केवल नारेबाजी, जुमलेबाजी और योजनाओं के नाम बदल कर खोखले दावे करने में मजबूर है। नोटबंदी के चलते पूरे देश में व्यापार प्रभावित हुआ, नौकरियां खत्म हुआ, बेरोजगारी बढ़ी, देश की जीडीपी घटी, पूरे देश के आर्थिक व्यवस्था को जबर्दस्त आघात पहुंचाने का काम किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed