अवैध कारोबारियों पर कोरिया पुलिस ने कसा शिकंजा

0

 

जोगी एक्सप्रेस

 जिला कोरिया – कोरिया  कॉलरी पुलिस चौकी प्रभारी अमर जायसवाल से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से जानकारी मिली कि कोरिया कॉलरी  में  रास्ते में एक सफेद पिकअप में अवैध लोहा परिवहन किया जा रहा है कोरिया कॉलरी  चौकी प्रभारी ने घेराबंदी कर पिकअप को 20 नवंबर के पास धरदबोचा पिकउप  चालक मुख्तार अंसारी पिता तय्यब अंसारी अवैध कबाड़ जिसमें खदान में इस्तेमाल होने वाले रोलर  10 चेंबर नट बोल्ट ,साइलेंसर ब्लॉक, मशीनरी कलपुर्जे शामिल है जिसकी कुल कीमत लगभग 15 से 20हजार  आंकी गई है गाड़ी मालिक समस्त लोहा चिरमिरी के कबाड़ व्यवसाई या मनेंद्रगढ़ के व्यवसाई के यहां पहुंचाता था गौरतलब है कि खदान बंद होने के साथ सीएचपी प्लांट से लोडिंग बंद होने के बाद अवैध कबाड़ियों का कब्जा होने लगा जो वर्षों से गोरखधंधा जारी है जिससे स्थानीय प्रशासन भी नजरअंदाज करती आ रही है महिला सुरक्षा गार्ड एसईसीएल शारदा देवी ने बताया कि प्रतिदिन 20 से 25 संख्या में कबाड़ी आते हैं और डरा-धमकाकर सीएचपी खदान से तांबा लोहा बेल्ट आदि काटकर ले जाते हैं एसईसीएल में आए दिन चोरी की वारदात होती रहती है इससे पूर्व में प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों की आमद थी लेकिन वह हटा दिए गए जिससे आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है एसईसीएल सुरक्षा कर्मियों की कमी को पूरा  नहीं कर पा रही है स्थानीय पुलिस प्रशासन से मिलकर कार्रवाई करें लेकिन स्थानीय पुलिस छोटे-मोटे कबाड़ियों को पकड़कर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है समय रहते कबाड़ पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है आरोपी के खिलाफ धारा 41(1-4), 379 आईपीसी कार्रवाई की गई पकड़े गए पिकअप कबाड़ की कार्यवाही में चौकी प्रभारी अमर जायसवाल ,प्रधान आरक्षक राजीव महेश, राजेश पांडे आरक्षक संजय पांडे, गुलाल राजवाड़े, अंबुज सिंह, गोपाल महानंदा ,समी खुरसैल कुशल सक्रिय रहे!
  लम्बे समय से चल रहा था कारोबार छोटे बड़े सभी  कबाडियों पर रोक लगना जरुरी है   समय-समय पर इन कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है कुछ बड़े कबाड़ी जो पहुंच से बाहर है उन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी अमर जायसवाल चौकी प्रभारी कोरिया कॉलरी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *