प्रतापपुर क्षेत्र में हाथियों के दल ने दो लोगो की ले ली जान,दहशत में क्षेत्रवासी

0

सुरजपुर : जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल ने बंशीपुर में दो ग्रामीणों को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया ,
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीती रात सोमवार की बताई जा रही है , जहाँ लगभग 8 की संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहे थे इसी कुछ दौरान ग्रामीणजन जानकारी के अभाव में जंगल से लगे खेत में फसलों को देखने निकले थे जहाँ पर हाथियों जे दल ने दो ग्रामीणों को अपने चपेट में लेकर पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया।
इस हादसे के बाद से क्षेत्र में फिर एक बार हाथियों को लेकर दहशत का महौल है ।

ग्रामीणों के बताए अनुसार कोरंधा निवासी सीता राजवाडे उम्र 48 वर्ष , बंशीपुर निवासी चेतन राजवाडे 50 वर्ष अन्य साथियों के रात करीब 8 बजे जंगल से सटे खेतों से घुमकर आ रहे थे इसी बीच विचरण कर रहे हाथियों ने दौडा कर दोनो को अपने चपेट में ले लिया , जहां अन्य साथी भागने में सफल रहे ।

सूचना के बाद सुबह घटना स्थल पहुंच वन विभाग की टीम पंचनामा तैयार कर तत्कालिक सहायता राशि 25-25 हजार रूपये मृतकों के परिजनों को दी

वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग के बड़े अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते नजर आए , ग्रामीणो का आरोप है की बीट में पदस्थ बीट प्रभारी के द्वारा हाथियों के आने सम्बन्धी ग्रामीणो को सूचना नही दी जाती हैं , जिसके वजह से ग्रामीण निश्चिन्त रहते है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को अपना जान गवा कर भुगतना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने बंशीपुर बीट प्रभारी पर आरोप लगाते हुए यहां से हटाने की मांग की है , ग्रामीणो का आरोप है की बंशीपुर बीट में पदस्थ प्रभारी अपने घर में रहकर डियूटी कर रहे है , इस वजह से ग्रामीणों को सूचना नही मिल पा रही है , ग्रामीणों के नुकसान हुए फसलो का भी मुआवजा में लापरवाही बरती जा रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *