रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने सफाई कर्मचारियों का श्रीफल भेंट कर और माला पहनाकर किया सम्मान

0

ज़ोन क्र.-1 के ठक्कर बापा वार्ड, बाल गंगाधर तिलक वार्ड,दानवीर भामाशाह वार्ड और ज़ोन-8 के शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड,डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम वार्ड,वीर सावरकर वार्ड के सफ़ाई कार्य में लगे कर्मचारियों का विधायक महोदय ने जताया आभार

साथ ही विधायक महोदय ने पीलिया के प्रभाव को देखते हुए आज लक्ष्मण नगर में पीलिया जांच शिविर भी लगवाया

रायपुर,कोरोना वायरस महामारी लॉक डाउन के बीच जहाँ एक ओर लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं,वहीं दूसरी ओर हमारे सफाई कर्मचारी जो दिन रात बिना भय के हमारे आस-पास के क्षेत्र को साफ कर कोरोना वायरस के विरुद्ध इस लड़ाई में एक योद्धा की भाँति डटे हुए हैं। ऐसे हमारे योद्धाओं का मैं हाथ जोड़कर,चरण स्पर्श कर धन्यवाद करता हूं और आजीवन हम सब इन वीर योद्धाओं के आभारी रहेंगे – विकास उपाध्याय

रायपुर, कोरोना महामारी संकट में लॉक डाउन के बीच हमारे आस-पास की साफ-सफाई करने वाले वाले कर्मचारियों को रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय ने आज सम्मानित किया। विधायक महोदय ने ज़ोन क्र.-1 के ठक्कर बापा वार्ड,बाल गंगाधर तिलक वार्ड,दानवीर भामाशाह वार्ड और ज़ोन क्र.-8 के शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड,डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड,वीर सावरकर वार्ड में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों का श्रीफल भेंट कर,माला पहनाकर कर सम्मान किया और धन्यवाद कहा। विधायक महोदय ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना महामारी के चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं वहीं हमारे सफाई कर्मचारियों द्वारा बिना किसी भय के लगातार जो कार्य किया जा रहा हैं वह अतुलनीय हैं। विधायक महोदय ने बताया कि कोरोना वायरस के विरुद्ध इस लड़ाई में हमारे सफाईकर्मीयों द्वारा योद्धा की भांति जो सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं इसका हम सब आजीवन आभारी रहेंगे और मैं ऐसे वीर योद्धाओं का हाथ जोड़कर,चरणस्पर्श कर धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस विपरीत परिस्थिति में भी अपने कर्तव्य के निर्वहन करने में अडिग रहे। साथ ही राजधानी रायपुर में पीलिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने अपने विधानसभा के लक्ष्मण नगर में पीलिया जांच हेतु शिविर लगवाया। इन शिविर में अनुभवी डॉक्टर की टीम क्षेत्र की जनता का पीलिया परीक्षण कर उन्हें दवाई भी दे रही हैं। आज के इस कार्यक्रम में विधायक महोदय के साथ स्थानीय पार्षद,क्षेत्रीय ज़ोन कमिश्नर,सफाई अधिकारी (Z.H.O.),कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व आम नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *