मरार समाज ने जरूरत मंद लोगो को किया गया सूखा राशन वितरण : हरीश पटेल

0

रायपुर, /कोसारिया मरार पटेल समाज युवा प्रकोष्ठ ग्राम जरवाय विकासखंड पाटन के तत्वावधान में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री हरीश पटेल ने निर्धन असहाय रोजमर्रा काम करने वाले जरूरत मंद लोगो को सुखा राहत सामग्री का वितरण किया गया तथा लोगो को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया। समाज के गरीब परिवारों को सूखा राशन अंतर्गत चांवल, दाल, आलू, प्याज इत्यादि का वितरण किया जा रहा है। गौरतलब है कि है दुर्ग जिले के पाटन राज अंतर्गत जरवाय में मरार पटेल समाज द्वारा गरीबों, मजदूरों और निराश्रित लोगों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया। जरूरतमंद लोगो को अधिक से अधिक सहयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे गरीब परिवारों को राशन सामाग्री आसानी से पहुंच सके। मरार पटेल समाज युवा प्रकोष्ठ के द्वारा भी व्यापक रूप से सहायता के लिए सभी युवाओं से अपील भी किया जा रहा है कि इस संकट की घड़ी में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुचाया जा सके। इस अवसर पर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के सदस्य देवलाल पटेल प्रचार सचिव, नरेश पटेल संगठन मंत्री, भूपेंश पटेल, बिरेन्द्र पटेल, शाकम्भरी महिला स्वसहायता समूह के अध्यक्ष जानकी पटेल, सचिव दमयंतीन पटेल, पूर्व पंच सत्यवती पटेल, लीना पटेल, कृष्णा पटेल सहित समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed