झारखण्ड : प्रवासी मजदूरों का बनेगा डेटाबेस मोबाइल ऐप शुरू

0

रांची। राज्य सरकार द्वारा राज्य के बाहर अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में फंसे झारखंडवासियों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है । इसी के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा ष्मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना मोबाइल ऐप की शुरुआत की गई। इस ऐप से प्रवासी मजदूरों का डाटाबेस तैयार करने में मदद मिलेगी जिससे लॉक डाउन की अवधि में प्रवासी मजदूरों को राज्य सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। श्रम विभाग से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार अब तक 12257 जगहों पर 597187 प्रवासी मजदूरों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई है। अब तक सरकार द्वारा 10153 जगहों पर फंसे 447261 मजदूरों के खाने एवं रहने की व्यवस्था की गयी है। सभी लोगों के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही हैए ताकि उन तक हर स्तर से मदद पहुंचाई जा सके।

राज्य में अब तक 29 कोविड.19 से संक्रमित
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लॉक डाउन का कठोरता से पालन करें। घर पर रह कर ही इस बीमारी के संक्रमण से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार अभी तक राज्य में 3344 लोगों का कोविड.19 टेस्ट लिया गया जिसमें से 29 पॉजिटिव पाए गये एवं 2881 लोगों का टेस्ट नेगेटिव आयाए वहीं 434 लोगों के टेस्ट का रिजल्ट अभी प्रतीक्षा में है। पॉजिटिव पाए गए लोगों मे 9 बोकारोए 2 हज़ारीबाग़ए 1 गिरिडीहए 1 कोडरमाए 1 सिमडेगाए 1 धनबाद एवं 14 राँची के हैं। कोरोना से बचाव के लिए राज्य में 4049 क्वॉरेंटाइन सेंटर कार्य कर रहे हैंए जिसमें 9493 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा हैए वहीं 95801 लोग होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं । अभी तक 108899 लोगों ने अपना क्वॉरेंटाइन पूरा कर लिया है।

कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार अपने पूरे संसाधनों का इस्तेमाल कर रही
कोविड.19 से उत्पन्न इस महा संकट में हर कोई अपना पूरा सहयोग दे रहा है । कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार अपने पूरे संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है। वहीं कई एनजीओ एवं कंपनी भी इस पुनीत कार्य में सरकार की मदद कर रही हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अभी तक राज्य में एनजीओ एवं वोलेंटियर के 865 टीम द्वारा 2571361 लोगों को खाना खिलाया गया है। इसी के क्रम में मेसर्स मदन प्रसाद इंजीनियर्स एंड बिल्डर्सए आदित्यपुर के निदेशक द्वारा लोकहित के लिए हाई रिस्क के लोगों के सहयोग हेतु 500 पीपीई किट एवं 500 एन.95 एफएफ 3 फेस मास्क सरकार को उपलब्ध कराया गया। खाद्यए सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा लोगों तक विभिन्न योजनाओं के तहत राशन एवं खाना पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ो के अनुसार अब तक 165570 लोगों तक अनाज पहुंचा दिया गया है। वहीं नन पीडीएस के तहत 200549 लोगों तक अनाज उपलब्ध करा दिया गया है। दाल भात के विभिन्न योजनाओं में अब तक 5924508 लोगों को खाना खिलाया गया है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न राहत कैम्पों में 166237 प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है। साथ ही आकस्मिक राहत पैकेट का वितरण भी जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा है। अबतक 42963 लोगों तक विशेष राहत सामग्री के पैकेट पहुंचाये गए हैं।

कोरोना संबंधित किसी भी समस्या के लिए राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण केंद्र के टॉल फ्री नम्बर 181 पर कॉल करें।
राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण केंद्र में कोविड19 से संबंधित किसी भी तरह की सहायता हेतु टॉल फ्री नम्बर 181 पर सम्पर्क किया जा रहा है। नियंत्रण केंद्र में कोविड19 से संबंधित अब तक कुल 16385 मामले आये जिनमें से 11162 मामलों पर सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है । शेष बचे मामलों पर हर संभव कार्रवाई की जा रही है। नियंत्रण केंद्र में खाद्य आपूर्ति से संबंधित 7686 विधि व्यवस्था से संबंधित 772 चिकित्सा से संबंधित 873 झारखंड में फंसे व्यक्ति से संबंधित 824 एवं अन्य 1007 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *