मछुआ कांग्रेस ने नगरीय प्रशासन मंत्री को सौंपा 70 हजार रुपये के सहायता राशि की डीडी

0

आमजनों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि दान करने अपील

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश मछुआ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एम.आर.निषाद के नेतृत्व में पदाधिकारियों और स्व—जातीय बंधुओं द्वारा आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर शंकर नगर स्थित कांग्रेस मुख्यालय ‘राजीव भवन’ में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान स्वरुप 70 हजार रुपये की डीडी सौंपी गई।

इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मछुआ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एम.आर.निषाद, प्रभारी समस्त विभाग और महिला कांग्रेस संगठन प्रभारी शकुन डहरिया, प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, अल्पसंख्यक चैयरमैन महेंद्र छाबड़ा, मुख्‍य प्रवक्‍ता सुशील आनंद शुक्ला, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, ग्रामीण अध्यक्ष उदय वर्मा, पुष्पेंद्र परिहार, आलोक पांडे, दिनेश फुटान, नरेश निषाद सहित अन्‍य मछुआ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

इसके पूर्व श्री निषाद ने भारत के संविधान निर्माता, भारतरत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर उन्हें नमन कर श्रध्दासुमन अर्पित किया।

मछुआ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एम.आर.निषाद ने बताया कि, कोरोना वैश्विक महामारी से पूरी देश—दुनिया जूझ रही है। ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व जरुरतमंदों की सहायता के लिए मुख्‍यमंत्री सहायता कोष में दान स्वरुप 70 हजार रुपये का डीडी ‘राजीव भवन’ में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को सौंपी गई। श्री निषाद ने आमजनों से आग्रह किया है कि, वे भी आगे आकर जरुरतमंद, गरीब और श्रमिकों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए मुख्‍यमंत्री सहायता कोष में अपना योगदान दें। साथ ही नियमित रुप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें, जिससे कोरोना महामारी पर विजय पा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed