तब्लीगी जमात के दिल्ली मरकज में शामिल हुऐ लोग स्वयं सामने आकर दें जानकारी,चेयरमैन हाजी सैय्यद अकबर बक्शी ने की मुस्लिम समाज से अपील

0

कोरोना के इस लड़ाई में मुस्लिम समाज के लोग भी निभाएं अपनी जिम्मेदारी एंव तत्काल दे जानकारी,,,

लुतरा शरीफ ;- शंहेशाहे छत्तीसगढ़ बाबा सैय्यद इंसान अली शाह र,अ,दरगाह इंतेजामियां कमेटी के चेयरमैन हाजी सैय्यद अकबर बक्शी लुतरा शरीफ ने प्रदेश एंव जिले के मुस्लिम समाज से अपील की है कि, तब्लीगी जमात के लोग जो लॉकडाऊन के पहले तब्लीगी जमात के दिल्ली मरकज़ में आयोजित इज्तेमा में शामिल हुए हैं और उन्होंने आज तक इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी जिला प्रशासन/सम्बंधित थाना/स्वास्थ विभाग आदि को उपलब्ध नहीं कराई गई है, वे स्वयं ही प्रशासन के समक्ष उपस्थित होकर तब्लीगी जमात के इजतेमा में शामिल होने की जानकारी तत्काल दें,अपनी जिम्मेदारी समझ कर ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाया जा सके और देश प्रदेश एंव जिला से कोरोना वायरस को जड़ से खत्म कर भगाया जा सकें और इस लड़ाई में आप सभी मुस्लिम भाईयों का हर संभव सहयोग दिया जा सकें
साथ ही क्षेत्र के मोहम्मद खां दरोगा गौठिया,खादीमान हाजी मानखां,खादीम शेर मोहम्मद, लुतरा जनपद सदस्य अंजली लक्ष्मी साहू,लुतरा सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार गंधर्व,खम्हरिया सरपंच,गुलाब बाई कंवर
शेख़ हमीद मुस्लिम जमात सदर सज्जाद खान,क्षेत्रिय पत्रकार मोहम्मद नजीर हुसैन,इन सभी ने मुस्लिम समाज के लोगों से भी अपील की है कि यदि उनके आस-पास ऐसा कोई भी व्यक्ति जो लॉकडाऊन के पहले काम के लिए अन्य प्रदेश में मजदूरी करने वाले व दिल्ली मरकज़ इज्तेमा में शामिल हुऐ हो, वे भी इसकी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन/स्वास्थ विभाग/सम्बंधित थाना को उपलब्ध करायें और सही जानकारी देकर शासन काम में सहयोग देकर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से लड़ने में अपना सहयोग प्रदान करें।

कोरोना वायरस को देश से भगाना है

हम सब को मिल कर लड़ना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *