कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सहयोग करने राज्य स्तरीय सशक्त समिति गठित

0

रायपुर, राज्य शासन ने नोवल कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम के संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यो में सहयोग करने के लिए वरिष्ठ सचिवों की एक सशक्त समिति गठित की है। इस संबंध में मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष राज्य कार्यपालिक समिति राजस्व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री आर.पी.मंडल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत एक आदेश के जरिए सशक्ति समिति गठित की है।

इसके अनुसार समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री सुब्रत साहू होंगे। समिति के सदस्य प्रमुख सचिव वाणिज्य उद्योग श्री मनोज पिगुंआ, प्रमुख सचिव कृषि डाॅ. मनिन्दर कौर द्विवेदी, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री गौरव द्विवेदी, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, सचिव श्रम विभाग श्री सोनमणि वोरा, सचिव वित्त विभाग श्रीमती सहला निगार, सचिव खाद्य डाॅ. कमलप्रीत सिंह, सचिव महिला एवं बाल विकास श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव समाज कल्याण श्री आर. प्रसन्ना, सचिव नगरीय प्रशासन श्रीमती अलरमेलमंगई डी और श्री हिमांशु गुप्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ को सदस्य बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed