जिला प्रशासन किसानों की हितों के लिए है सदैव साथ

0

चंद दिनों में बनें मंडी बाजार सूरजपुर की पहचान

सूरजपुर: कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज स्टेडियम परिसर में संचालित मंडी बाजार का निरीक्षण कर किसानों से बात कर स्थिति के संबंध में रूबरू हुए और सुरक्षा के मानको का पालन सहित कोरोना महामारी से लड़ाई में सभी के सहयोग से सूरजपुर को जीत मिलेगी इसपर चर्चा के दौरान यहां पहुंचे किसानों, व्यवसायीओ और लोगों से चर्चा कर उत्साहवर्धन करते हुए, समस्याओं पर हर समय जिला प्रशासन उनके साथ बताया और किसी भी समस्या पर संवाद सूरजपुर के हेल्फलाईन नंबर पर फोन कर अवगत कराने को कहा है।

कलेक्टर श्री सोनी के इस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सभी लोग कलेक्टर की सहजता से वार्तालाप, सब्जियांखरीदना, खेती के संबंध में जानकरीयों महिलाओं से उपज की दर पर जानकारी लेते देख किसी ने खुशी तो किसी ने सराहना व्यक्त किया। इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी ने बाजार के संबंध में कहा की कोरोना के संक्रमण से उत्पन्न हुई इस गंभीर स्थिति में भी जनसहभागिता के साथ कम समय में सुरक्षित मंडी की परिकल्पना को टीम वर्क के साथ साकार किया गया।नगरीय क्षेत्रों में संचालित इन मंडियों कहे या किसान बाजार सूरजपुर की पहचान बन रहा है। इसके शुरू होने से न सिर्फ आमजनो, कृषको, व्यपारियो को संक्रमण व प्रभाव से सुरक्षित बचाव के साथ जन सुविधाओं का निरंतर संचालन हो रहा है

और जो बिचैलिए इन परिस्थितियों में कालाबाजारी, किसानों का शोषण करनें के फिराक में थे ,वे हतोत्साहित हुए हैं।वहीं हम लाकडाउन मे भी किसानों को उनके मेहनत की उपज का रेट निर्धारित होने से ठगी की शिकायत नहीं हो रही है। किसान इन मंडियों में उत्पादकों को सही दाम पर विक्रय कर लाभ प्राप्त कर रहे है, साथ ही उपभोक्ता को भी कम दर पर सब्जी मिल रही है। उन्होंनें कहा कि कोरोना से डरे मत, सुरक्षा के दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए लडाई पर विजय जरूर हासिल होगी। सभी सोशल डिस्टेसिंग बना कर रखें। सर्दी, खांसी, अथवा इस प्रकार की किसी भी समस्या पर संवाद सूरजपुर के हेल्फलाईन नंबर पर फोन कर अथवा स्वास्थ्य अमले को सूचित करें और डरने की जगह अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं।

इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने बाजार का दौरा कर सब्जी विक्रेताओं से मूल्य पूछ कर जानकारी ली जिसमें आलू, प्याज, टमाटर, लहसुन तथा ज्यादातर उपयोग होने वाली सब्जियों का मूल्य पूछ कर मूल्य की जानकारी ली, कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने इस दौरान पीढ़ा की महिला रघुमेन उम्र 45 वर्ष, रूनियाडीड की लोकमनिया 40 वर्ष से पालक, धनियापत्ती, खीरा और तरबुज खरीदकर अन्य किसान से चर्चा की और वाजीब दाम पर सब्जी बेचने वाले किसानों की सराहना भी की जिसमें मोंसगीरईराकी के सब्जियों के दाम को सराहा साथ ही किसानों से चर्चा करनें के दौरान उपज की जानकारी लेकर कहा कि हमारे यहां से पूर्व की भाती अनुसार सब्जियां पड़ोसी जिलों, प्रदेशों तक जाती रही है,

वर्तमान में भी किसी किसान की उपज उसके अनुसार वह विक्रय कर सकता है, इसके लिए सिलफिली थोक मंडी, उचडिह मंडी में तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों की टीम किसानों की हर परेशानियों के समस्याओं का समाधान करने में जुटी हुई है। बीते दिवस देर शाम ग्राम सिलफिली में इसी तरह का एक मामला सामने आया, जिसमें ग्रामीण वाहन को गांव के अंदर आने नही दे रहे थे। कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षित मानकों का पालन कर माल वाहकवाहनो को आवागमन में किसी तरह से बाधा या परेशानी नहीं आएगी ,

इसके संबंध में ग्रामीणो से चर्चा उपरांत संबंधित किसान की उपज उचित दर पर विक्रयहेतु झारखंड वाहन में लोडकर भेजा है। आप सभी इस तरह से सुरक्षित तौर पर अपनी उपज को वास्तविक दर पर विक्रय कर सकते हैं। साथ ही बाजार स्थान में मास्क ओर स्वास्थ्य सुविधा दे रहे स्वयं सेवी लोगों के लिए टेंट व्यवस्था करने के लिए एस डी एम् सूरजपुर को निर्देशित किया साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन सही तरीके हो इसकी सतत निगरानी करने सीएमओ नगरपालिका को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed