ग्राम पंचायत अर्जुनी के सरपंच प्रमोद जैन व उनके पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा असहाय लोगों को पहुचा रहे घर घर जा कर खाद्यान्न सामग्री

0

अर्जुनी – कोरोना वायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी से लोगों को बचाने के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉक डाउन। किया गया है ।इस लॉक डाउन ने उन लोगों को सर्वाधिक प्रभावित किया है जो प्रतिदिन मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं ,ऐसे हालात में ग्राम पंचायत अर्जुनी के सरपंच प्रमोद जैन व उनके पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गरीब मजदूर असहाय लोगों के घरों में जाकर खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है ।बता दें कि सरपंच प्रमोद जैन द्वारा गांव के ऐसे व्यक्ति या परिवार जिनको इस लॉक डाउन के चलते उनके खाने-पीने या इलाज में समस्या उत्पन्न हो रहा है ऐसे परिवारों को चयनित कर खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है वैश्विक महामारी संकट को देखते हुए प्रमोद जैन द्वारा ग्राम वासियों को घर में रहने की अपील करते हुए आश्वस्त किया है कि संकट की इस घड़ी में ग्राम पंचायत परिवार आपके साथ है ग्राम पंचायत अर्जुनी के उपसरपंच प्रेमचंद वर्मा वार्ड क्रमांक 6 के पंच धर्मेंद्र कटारे ने भी अपने वार्ड वासियों ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि ऐसी परिस्थिति में सभी धैर्य और संयम बनाकर रखें ।इस महामारी से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि घर पर रहें सुरक्षित रहें शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष डमरुधर वर्मा,पंच
गुरुचरण वर्मा, संतोष सेन रामनारायण वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *