नितीश ने कोरोना के दिलाई राहत, किया पैकेज का ऐलान

0
Nitish Kumar

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कोरोना वायरस के तकलीफों से जनता को राहत दिलाई है. मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता के लिए कई राहत पैकेज की घोषणा की है. इसमें प्रमुख रूप से फ्री अनाज और स्वास्थ्य कर्मियों को एक महीना का अतिरिक्त मूल वेतन देने की बात शामिल है.

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने घोषणा की है की लोकडाउन के चलते राज्य के सभी राशन कार्डधारियों को एक माह का अनाज मुफ्त देने जा रही है। इसके अलावा प्रदेश के सभी पेंशनधारियों को तीन माह का अग्रिम भुगतान किया जाएगा।

बिहार सरकार ने लॉकडाउन वाले इलाकों के सभी राशन कार्डधारियों को प्रति परिवार एक हजार रुपए देने की भी घोषणा की है। यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधा उनके खाते में ट्रांसफर होगी। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त मूल वेतन प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *