विधायक के प्रयास से धनपुरी जलाशय स्वीकृत विधायक, मुख्यमंत्री के प्रति लोगों ने जताया आभार

0

जोगी एक्सप्रेस 

 अनुपपुर से नियमुद्दीन की खबर 

अनूपपुर/ अनूपपुर विधायक रामलाल रोतेल की पहल पर   विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धनपुरी के समीप जलाशय निर्माण को स्वीकृति मिल गयी है।१३५९ करोड रुपये की लागत से बनने वाले इस जलाशय से न केवल सिंचाई रकवा बढेगा अपितु जल स्तर बढने से पेयजल संकट का निदान भी होगा। विधायक श्री रोतेल ने इसके लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चॊहान के प्रति आभार प्रकट किया है। वहीं जिले के भाजपा नेता मनोज द्विवेदी,ब्रजेन्द्र पंत सुनील मिश्रा, अरुण सिंह,गजेन्द्र सिंह,  विष्णु मिश्रा,  लालबहादुर जायसवाल,क्रष्णानंद द्विवेदी, जनार्दन मिश्रा,नर्मदा सिंह,मनोज मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, पिन्टु तिवारी, सुनील पटेल, राजेश पटेल ,शिवरतन वर्मा, राजेश गॊतम, मनोज दुबे , मानेन्द्र सिंह, भागीरथ पटेल, अजय द्विवेदी,राजकुमार पटेल, के साथ अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान,प्रभारी मंत्री संजय पाठक,लोकप्रिय विधायक रामलाल रोतेल के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हे धन्यवाद प्रेषित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश शासन जलसंसाधन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन  भोपाल के पत्र क्रमांक  F-22/03/2017-18/ल.सि./31/3063 दिनांक 02/01/2017 के तहत लघु सिंचाई योजना विधायक श्री रोतेल की पहल पर धनपुरी जलाशय 1359.04 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति हुई है। इस जलाशय से 445 हे. भूमि की सिंचाई होगी, बहुप्रतिक्षित जलाशय की स्वीकृत होने पर ग्रामवासियो ,पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है । श्री रोतेल ने प्रदेश के  मुखिया के प्रति आभार प्रकट किया है  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *