राज्यसभा सासंद, विधायकगण, नान एमडी सहित अन्य वरिष्ठजनों ने पार्वतीपुर पहुंचकर व्यक्त किया शोक सांत्वना

0

सूरजपुर कैबिनेट मंत्री श्री अमरजीत भगत पितृशोक में अपने गृहग्राम पार्वतीपुर में सहपरिवार पितृ मोक्ष हेतु परम्परागत विधि विधान का निर्वहन कर रहे हैं। जहां शोक की बेला में उनसे व परिवारजनों सें मुलाकात करनें राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, विधायक कुंवर सिंह निषाद, संगीता सिन्हा, विनोद सेवन लाल चंद्राकर, डॉ. विनय जायसवाल, श्री इन्द्राशाह मंडावी, श्री भुनेश्वर सिंह बघेल सहित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के सचिव कमलप्रीत सिंह, योजना आयोग के विशेष सचिव आर.प्रसन्ना,आईपीएस के. कश्यप, आईपीएस टी. एक्का, आईपीएस एस. एस. सूरी, आईपीएस मधुलिका सिंह व जिला सहकारी बैंक अम्बिकापुर के अध्यक्ष रामदेव राम,नगर निगम अम्बिकापुर के सभापति अजय अग्रवाल, लल्लन प्रताप सिंह पूर्व सभापति, अमित प्रताप लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष, सत्यनारायण शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा, बिश्रामपुर व चिरमिरी एस.ई.सी.एल के उच्च अधिकारी, स्व. उदय मुदलियार के सुपुत्र जितेंद्र मुदलियार, अनूप तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता, जे पी गुप्ता अधिवक्ता, विनोद जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य, दीपक गुप्ता जनपद अध्यक्ष, कौसल सिंह पूर्व सरपंच, मुकेश शर्मा पहुंचे।
इस दौरान सभी नें मंत्री श्री भगत के पिताजी को श्रद्धांजलि देते हुए,उनसे व परिवारजनों के साथ मिलकर ढांढस बंधाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *