भाजपा ने मनाया जन-औषधि दिवस

0

रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन-औषधि दिवस समारोह के माध्यम से भारतीय जन-औषधि केन्द्रों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि परियोजना के अंतर्गत देशभर में लगभग सात सौ जिलों में सस्ती दवाईयां एवं ईलाज उपलब्ध हो रहा है। इस शुभ अवसर पर भाजपा रायपुर शहर जिले द्वारा प्रधानमंत्री-औषधि केन्द्र कोटा खण्डेलवाल पाली क्लीनिक स्टेडियम रोड कोटा में जन-औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री जी का संवाद सुन जन-औषधि दिवस मनाया गया। इस परियोजना से संबंधित लाभार्थियों एवं जन-औषधि केन्द्र से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं इससे निपटने हम सक्षम है। लोगों का अभिवादन नमस्ते से करें। इस अवसर पर संगठन महामंत्री पवन साय, संजय श्रीवास्तव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जे. पी. शर्मा, डॉ शैलेष खण्डेलवाल, अकबर अली, दीपक मसके, नवीन शर्मा, श्यामसुंदर राजेश पाण्डेय, अग्रवाल, गोपी साहू, डॉ अखिलेश दुबे, भूपेंद्र ठाकुर, हंसराज विश्वकर्मा, असगर अली, पांचू भारती, मनोज शर्मा, विकास शुक्ला, गौरव शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed